सिर्फ ₹2 लाख डाउनपेमेंट में घर ले जाएं Maruti Victoris CNG, जानें EMI का पूरा हिसाब

क्या आप SUV खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं? अगर हां, तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, Maruti Suzuki अपने Maruti Victoris को CNG वेरिएंट में भी ऑफर करती है। अगर आप इसे खरीदने का मन बना रहे हैं और यह सोच रहे हैं कि सिर्फ 2 लाख रुपये डाउनपेमेंट देकर कितनी EMI देनी बनेगी।

अपडेटेड Sep 18, 2025 पर 3:17 PM
Story continues below Advertisement
सिर्फ ₹2 लाख डाउनपेमेंट में घर ले जाएं Maruti Victoris CNG, जानें EMI का पूरा हिसाब

क्या आप SUV खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं? अगर हां, तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, Maruti Suzuki अपने Maruti Victoris को CNG वेरिएंट में भी ऑफर करती है। अगर आप इसे खरीदने का मन बना रहे हैं और यह सोच रहे हैं कि सिर्फ 2 लाख रुपये डाउनपेमेंट देकर कितनी EMI देनी बनेगी। तो इसकी जानकारी आज हम आपको यहां पर देंगे।

Maruti Victoris Price

Maruti Suzuki की ओर से Victoris को कई वेरिएंट में ऑफर किया जा रहा है। इसके CNG वेरिएंट के तौर पर LXI को ऑफर किया जाता है। इस गाड़ी के CNG वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 11.50 लाख रुपये है। अगर आप इस गाड़ी को दिल्‍ली से खरीदते हैं तो करीब 1.15 लाख रुपये RTO और करीब 55,000 रुपये इंश्‍योरेंस के देने होंगे। इसके साथ ही TCS चार्ज के तौर पर 11499 रुपये भी जाएंगे। जिसके बाद Maruti Victoris के CNG वेरिएंट की ऑन रोड कीमत करीब 13.31 लाख रुपये के आस-पास हो जाएगी।


2 लाख Down Payment के बाद कितनी देनी होगी EMI

अगर आप इस गाड़ी के CNG वेरिएंट को खरीदते हैं, तो बैंक की ओर से एक्‍स शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस किया जाएगा। ऐसे में दो लाख रुपये की डाउन पमेंट करने के बाद आपको करीब 11.31 लाख रुपये को बैंक से फाइनेंस करवाना होगा। बैंक की ओर से अगर आपको 9 फीसदी ब्‍याज के साथ सात साल के लिए 11.31 लाख रुपये दिए जाते हैं, तो हर महीने 16576 रुपये हर महीने की EMI आपको अगले सात साल के लिए देनी होगी।

Maruti Victoris के CNG वेरिएंट को खरीदने पर बैंक की ओर से एक्स शोरूम प्राइस पर ही फाइनेंस किया जाएगा। ऐसे में 2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करने के बाद आपको करीब 11.31 लाख रुपये को बैंक से फाइनेंस करवाना होगा। अगर बैंक आपको 9 फीसदी की दर से 7 साल के लिए ब्याज देता है तो आपको 16576 रुपये हर महीने EMI के तौर पर देने होंगे। ऐसे में सात साल में आप Maruti Victoris CNG के लिए करीब 4.59 लाख रुपये बतौर ब्‍याज देंगे। जिसके बाद आपकी कार की कुल कीमत एक्‍स शोरूम, ऑन रोड और ब्‍याज मिलाकर करीब 17.91 लाख रुपये हो जाएगी।

कितनी महंगी पड़ेगी कार

अगर आप 9 फीसदी की ब्‍याज दर के साथ सात साल के लिए 11.31 लाख रुपये का बैंक से Car Loan लेते हैं, तो आपको 16576 रुपये की EMI हर महीने देनी होगी। ऐसे में 7 साल में आप Maruti Victoris CNG के लिए करीब 4.59 लाख रुपये बतौर ब्‍याज देंगे। जिसके बाद आपकी कार की कुल कीमत एक्‍स शोरूम, ऑन रोड और ब्‍याज मिलाकर करीब 17.91 लाख रुपये हो जाएगी।

किनसे है मुकाबला

Maruti Suzuki की ओर से Victoris को चार मीटर से बड़ी एसयूवी के तौर पर ऑफर किया गया है। निर्माता की ओर से इस गाड़ी का सीधा मुकाबला अपनी ही Maruti Grand Vitara के अलावा Kia Seltos, Hyundai Creta, Honda Elevate, Mahindra XUV 700, Scorpio N जैसी SUVs के साथ होता है।

यह भी पढ़ें: Mahindra Scorpio से XUV700 तक: भारत की टॉप 5 डीजल SUVs, कीमत और फीचर्स जानें

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Sep 18, 2025 3:17 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।