Get App

EV: लेना चाहते है इलेक्ट्रिक कार पर बैटरी की है चिंता? लाइफटाइम वारंटी के साथ टाटा ने पेश की ये कारें

हाल ही में टाटा ने Harrier.ev के साथ लाइफटाइम बैटरी की वारंटी ऑफर की थी जिसे मार्केट से अच्छा रिस्पांस मिला। ग्राहकों से मिली पॉजिटिव प्रतिक्रिया के बाद टाटा ने अब इसे Curvv.ev और Nexon.ev 45 kWh के नए और मौजूदा खरीदारों के लिए लागू कर दिया है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jul 14, 2025 पर 7:26 PM
EV: लेना चाहते है इलेक्ट्रिक कार पर बैटरी की है चिंता? लाइफटाइम वारंटी के साथ टाटा ने पेश की ये कारें
अब आपको गाड़ी खरीदने के बाद उसकी बैटरी को लेकर जिंदगीभर कोई चिंता करने की जरूरत नहीं होगी

Tata Electric Car: क्या आप भी इलेक्ट्रिक कार लेने का सोच रहे हैं? लेकिन बैटरी और मेंटेनेंस को लेकर कंफ्यूज है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता, टाटा मोटर्स ने बिना किसी चिंता के इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने ग्राहकों द्वारा पसंद की जाने वाली अपनी दो लोकप्रिय इलेक्ट्रिक एसयूवी Curvv.ev और Nexon.ev (45 kWh वेरिएंट) के लिए लाइफटाइम हाई वोल्टेज (HV) बैटरी वारंटी पेश किया है। यानी गाड़ी खरीदने के बाद उसकी बैटरी को लेकर आपको जिंदगीभर कोई चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। आइए आपको डिटेल में बताते हैं।

क्यों उठाया गया यह कदम?

हाल ही में टाटा ने Harrier.ev के साथ लाइफटाइम बैटरी की वारंटी ऑफर की थी जिसे मार्केट से अच्छा रिस्पांस मिला। ग्राहकों से मिली पॉजिटिव प्रतिक्रिया के बाद टाटा ने अब इसे Curvv.ev और Nexon.ev 45 kWh के नए और मौजूदा खरीदारों के लिए लागू कर दिया है। हाई-वोल्टेज बैटरी किसी भी EV के सबसे महंगे पार्ट्स में से एक होता है। टाटा की यह लाइफटाइम वारंटी EV खरीदारों के लिए एक बड़ी चिंता बैटरी के लंबे समय तक चलने और उसके बदलने की लागत को दूर करती है।

टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के मुख्य व्यापारिक अधिकारी, श्री विवेक श्रीवत्स ने कहा, 'वारंटी में इस वृद्धि के पीछे मुख्य कारकों में से एक ग्राहकों को चिंता-मुक्त बनाना है। आज हमें Curvv.ev और Nexon.ev 45 kWh के सभी ग्राहकों के लिए लाइफटाइम एचवी बैटरी वारंटी समाधान पेश करके इस भावना को और आगे बढ़ाने पर गर्व है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें