टाटा मोटर्स ने अक्टूबर में रिटेल सेल्स के मामले में लगातार दूसरे महीने महिंद्रा एंड महिंद्रा और ह्युंडई मोटर इंडिया को पीछे छोड़ दिया है। इसमें जीएसटी रेट में कमी और फेस्टिवल डिमांड का बड़ा हाथ है। 1 नवंबर को वाहन पोर्टल के डेटा के मुताबिक टाटा मोटर्स पैसेंजर्स व्हीकल्स अक्टूबर में कुल 74,705 गाड़ियां बेची। इसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल्स शामिल हैं। इसके मुकाबले महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 66,800 गाड़ियां बेची, जबकि ह्यूंडई की रिटेल सेल्स 65,045 यूनिट्स रही। टाटा मोटर्स रिटेल सेल्स के मामले में मारुति सुजुकी के बाद दूसरी नंबर पर रही। मारुति की कुल रिटेल सेल्स 2,38,534 यूनिट्स रही।
