अरबपति एलॉन मस्क की इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला (Tesla) अब दिल्ली में भी अपना शोरूम खोलने जा रही है। इसकी ओपनिंग 11 अगस्त को होगी। यह कंपनी का भारत में दूसरा शोरूम होगा। पहला शोरूम मुंबई में खुल चुका है। टेस्ला के ऑफिशियल इनवाइट के अनुसार, दिल्ली में नया टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर, एरोसिटी, वर्ल्डमार्क 3 बिल्डिंग में होगा।
कंपनी वर्तमान में भारत में अपनी कारों का केवल मॉडल Y ही उपलब्ध करा रही है, जिसकी शुरुआती कीमत 59.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। टेस्ला की मॉडल Y कार फुली चार्ज होने पर 622 km तक की दूरी तय कर सकती है। वहीं टेस्ला सुपरचार्जर्स से 15 मिनट की चार्जिंग पर यह 267 km तक जा सकती है। इसमें रियल व्हील ड्राइव सिस्टम है।
Model Y की ऑफिशियल बुकिंग देश भर में शुरू हो चुकी है। फिलहाल कारों की डिलीवरी के मामले में मुंबई, दिल्ली, गुरुग्राम और पुणे को वरीयता दी जाएगी। Tesla का मुंबई शोरूम 15 जुलाई 2025 को खुला था। मुंबई शोरूम 4,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है और बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में मेकर मैक्सिटी मॉल में है।
पहली चार्जिंग फैसिलिटी भी शुरू
इस बीच एक खबर यह भी है कि टेस्ला ने 4 अगस्त को देश में अपनी पहली चार्जिंग फैसिलिटी शुरू कर दी। कंपनी ने बयान में कहा कि बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में वन बीकेसी में स्थापित टेस्ला चार्जिंग स्टेशन में 4 वी4 सुपरचार्जिंग स्टॉल (डीसी चार्जिंग) और 4 डेस्टिनेशन चार्जिंग स्टॉल (एसी चार्जिंग) हैं। सितंबर तिमाही तक लोअर परेल, ठाणे और नवी मुंबई में ऐसी 3 और फैसिलिटी शुरू करने का प्लान है।
सुपरचार्जिंग स्टॉल 250 किलोवाट की मैक्सिमम चार्जिंग स्पीड 24 रुपये प्रति किलोवाट से शुरू करते हैं, जबकि डेस्टिनेशन चार्जर 14 रुपये प्रति किलोवाट पर 11 किलोवाट की चार्जिंग स्पीड देते हैं। Tesla का कहना है कि वह नई टेस्ला कार खरीदने पर ग्राहकों के घरों में लगाने के लिए एक निःशुल्क वॉल कनेक्टर उपलब्ध कराएगी।
चार्जिंग के लिए Tesla ऐप जरूरी
टेस्ला के सुपरचार्जर का इस्तेमाल करने के लिए कार के मालिकों को Tesla ऐप का इस्तेमाल करना होगा। सबसे पहले ऐप में यह देखा जाएगा कि चार्जिंग स्लॉट उपलब्ध है या नहीं। फिर स्लॉट बुक करने के बाद कार को चार्जिंग पॉइंट पर प्लग इन करना होगा। यूजर्स टेस्ला ऐप के जरिए चार्जिंग एक्सेस, मॉनिटर और पेमेंट कर सकते हैं, जो रियल टाइम चार्जिंग स्टॉल की उपलब्धता और चार्जिंग स्थिति की भी जानकारी देगा।