Oben Rorr EZ 2025 Launch : अगर आप इलेक्ट्रीक बाइक के शौकिन हैं तो यह खबर आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है। दरअसल, बाइक निर्माता कंपनी Oben अपनी नेक्स्ट जनरेशन की Rorr EZ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को 5 अगस्त को लॉन्च करने जा रही है। इसके लॉन्च होने के साथ ही बुकिंग भी शुरू हो जाएगी और डिलीवरी 15 अगस्त से की जाएगी। इस इलेक्ट्रीक बाइक में एडवांस टेक्नोलॉजी और राइडर-सेंट्रिक फीचर्स जोड़े गए हैं। बता दें कि Rorr EZ को पहली बार नवंबर 2024 में लॉन्च किया गया था, जिसका अब नया वेरिएंट कंपनी लेकर आ रही है। आइए इस EV के बारे में डिटेल से जानते हैं।
कैसी होगी नई Oben Rorr EZ?
परफॉर्मेंस और फीचर्स की बात करें तो इसकी रेंज IDC के अनुसार एक बार चार्ज पर 175 किमी तक चलती है, इसमें फास्ट चार्जिंग है जो कि सिर्फ 45 मिनट में 80% तक चार्जिंग हो जाती है, इसकी टॉप स्पीड 95 किमी/घंटा है, और यह 52Nm का टार्क जनरेट करती है। Rorr EZ की 0 से 40kmph की स्प्रिंग टाइमिंग 3.3 सेकंड है, जो इसे शहर में चलाने कि लिए मजेदार बनाती है। यह बाइक 17-इंच के अलॉय व्हील्स पर चलती है, जिसमें टेलीस्कोपिक फोर्क्स और मोनोशॉक है। Oben Rorr EZ में दी जाने वाली सुविधाओं में एक रंगीन LED इंस्ट्रूमेंट पैनल और LED लाइटिंग शामिल है। वहीं, एक खास बात ये भी है कि इसमें क्लच और गियर की झंझट नहीं है। इसके अलावा इस बाइक में कम वाइब्रेशन और कम हीट का एक्सपीरियंस मिलता है। जिस वजह से यह बाइक परफॉर्मेंस और डेली की जरूरतों के लिए जबरदस्त साबित हो सकती है।
मिलेगी हाई-परफॉर्मेंस LFP बैटरी
आने वाला मॉडल ओबेन की खुद की हाई-परफॉर्मेंस LFP बैटरी टेक्नोलॉजी से लैस रहेगा, जो 50% ज्यादा हीट रेजिस्टेंस और दोगुनी लाइफ के लिए जानी जाती है। यह बैटरी भारत की अलग-अलग सड़कों और मौसम में भी बेहतरीन और भरोसेमंद परफॉर्मेंस देती है। इसी मजबूत टेक्नोलॉजी के साथ अगली पीढ़ी की Rorr EZ अब और भी एडवांस रूप में आ रही है।
वर्तमान में Oben Rorr EZ तीन वेरिएंट में उपलब्ध है, जिनकी एक्स-शोरूम कीमतें 89,999 रुपये, 1.10 लाख रुपये और 1.20 लाख रुपये हैं। इन तीनों वेरिएंट्स के बीच सबसे बड़ा फर्क बैटरी साइज में देखने को मिलता है। बेस वेरिएंट में 2.6 kWh की बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर लगभग 110 किमी की रेंज देती है। मिड-स्पेक वेरिएंट में 3.4 kWh बैटरी मिलती है, जो 140 किमी की रेंज का दावा करती है। वहीं, टॉप-स्पेक वेरिएंट में 4.4 kWh की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 175 किमी तक की राइडिंग रेंज ऑफर करती है।