Hyundai Creta: हुंडई क्रेटा भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। साल 2025 में जिस हिसाब से इस SUV की बिक्री हो रही है इस साल ये एसयूवी 2,00,000 यूनिट्स की सालाना बिक्री का आंकड़ा पार कर सकती है। हालांकि, एक ऐसी कार है जो इस पॉपुलर SUV को बिक्री के चार्ट में नंबर वन बनने से रोक रही है। वो कोई और नहीं बल्कि मारुति सुजुकी की वैगन आर है। मारुति सुजुकी वैगन आर 2025 (जनवरी-मई) में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है, जिसकी 88,494 यूनिट्स बिकी हैं। हालांकि, यह क्रेटा से सिर्फ 3,750 यूनिट्स ही आगे है, जिसकी 84,744 यूनिट्स की बिक्री हुई है।