E20 Fuel Backlash: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा है कि उसके सभी वाहन E20 पेट्रोल से चलने के लिए सुरक्षित हैं। वाहन निर्माता कंपनी ने मंगलवार (11 सितंबर) को कहा कि नए मॉडल एफिशिएंसी के लिए कैलिब्रेट किए गए हैं। महिंद्रा ने अपने ग्राहकों को पूरी वारंटी सपोर्ट का आश्वासन दिया है। कंपनी ने साफ कहा है कि E20 फ्यूल (20% इथेनॉल ब्लेंडेड पेट्रोल) का इस्तेमाल करने पर वाहनों की वारंटी पूरी तरह से मान्य रहेगी। हाल के दिनों में E20 फ्यूल को लेकर सोशल मीडिया पर काफी डिबेट चल रहा है।