Get App

आपके घर में लगा CCTV भी हो सकता है हैक, जानें कैसे बचें

अक्सर आपने देखा होगा की कई घरों में CCTV कैमरा लगे होते हैं। ताकि घर के साथ-साथ पेट्स की भी सेफ्टी की जा सके। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके एक चूक से सीसीटीवी भी हैक हो सकता है। जी हां, इनकी वजह से आपकी प्राइवेसी और सेफ्टी दोनों खतरें में पड़ सकती है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 11, 2025 पर 12:21 PM
आपके घर में लगा CCTV भी हो सकता है हैक, जानें कैसे बचें
आपके घर में लगा CCTV भी हो सकता है हैक, जानें कैसे बचें

अक्सर आपने देखा होगा की कई घरों में CCTV कैमरा लगे होते हैं। ताकि घर के साथ-साथ पेट्स की भी सेफ्टी की जा सके। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके एक चूक से सीसीटीवी भी हैक हो सकता है। जी हां, इनकी वजह से आपकी प्राइवेसी तो खतरे में पड़ ही सकती है साथ ही आपके घर की सेफ्टी भी खतरे में पड़ सकती है।

डिफॉल्ट पासवर्ड सबसे बड़ा खतरा

दरअसल, आजकल कई सीसीटीवी कैमरे तो बॉक्स से ही एक डिफॉल्ट पासवर्ड के साथ आते हैं और हैकर्स को भी वो पासवर्ड मालूम होते हैं या वह इंटरनेट पर ढूंढ लेते हैं। ऐसी कुछ वेब साइट्स भी हैं जहां आप ऐसे डिवाइस सर्च करके उनकी लाइव फीड देख सकते हैं। वहीं, अगर आप एक वीक पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं तो हैकर्स सीधे आपका अकाउंट उड़ा सकते हैं।

इस तरह हैक हो सकता है कैमरा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें