US Markets : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन के साथ ट्रेड वार की आशंका बढ़ाने जाने के बाद शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट में भारी गिरावट आई। बीजिंग ने रेयर अर्थ पर प्रतिबंध और कड़े कर दिए हैं जिससे अमेरिका तिलमिला गया है। शुक्रवार को ट्रंप ने कहा कि वह चीन से होने वाले आयात पर अतिरिक्त 100% टैरिफ लगाएंगे। इसके साथ ही अमेरिका में विकसित अहम सॉफ्टवेयरों पर निर्यात नियंत्रण भी लगाएंगे। इस ऐलान के चलते बड़ो टेक के शेयरों में भारी गिरावट आई।