Get App

क्या डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग की मीटिंग सच में हो गई कैंसिल! अमेरिकी राष्ट्रपति ने किया क्लियर

ट्रंप और जिनपिंग के बीच मीटिंग दक्षिण कोरिया में 3 सप्ताह बाद होने वाली है। इससे पहले अमेरिका, चीन के सामान पर 30 प्रतिशत टैरिफ लगा चुका है। अतिरिक्त 100 प्रतिशत टैरिफ से चीनी आयातों पर टैरिफ की कुल दर 130 प्रतिशत हो जाएगी

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 11, 2025 पर 12:19 PM
क्या डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग की मीटिंग सच में हो गई कैंसिल! अमेरिकी राष्ट्रपति ने किया क्लियर
ट्रंप ने पहले ट्रुथ सोशल पर कहा था कि अब चीनी राष्ट्रपति के साथ मिलने का कोई कारण नहीं दिखता है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मीटिंग आधिकारिक तौर पर रद्द नहीं हुई है। यह बात खुद ट्रंप ने क्लियर की है। अमेरिकी प्रशासन ने चीन के सामानों पर 1 नवंबर 2025 से 100 प्रतिशत का एडिशनल टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। नया फैसला चीन की उस घोषणा के बाद आया है, जिसमें कहा गया कि वह 1 नवंबर से रेयर अर्थ मिनरल्स पर बड़े पैमाने पर निर्यात प्रतिबंध लगाएगा। रेयर अर्थ मिनरल्स, टे​क्नोलॉजी और मैन्युफैक्चरिंग के लिए बेहद अहम एलिमेंट हैं।

ट्रंप और जिनपिंग के बीच मीटिंग दक्षिण कोरिया में 3 सप्ताह बाद होने वाली है। ट्रंप ने पहले ट्रुथ सोशल पर कहा था कि अब चीनी राष्ट्रपति के साथ मिलने का कोई कारण नहीं दिखता है। लेकिन फिर उन्होंने अपनी इस बात को क्लियर किया। व्हाइट हाउस में शुक्रवार को ट्रंप ने कहा, "नहीं, मैंने मीटिंग रद्द नहीं की है। हालांकि, मुझे यकीन नहीं है कि हम यह मीटिंग करेंगे या नहीं। मैं वहां जरूर जाऊंगा। मुझे लगता है कि हम यह मीटिंग कर सकते हैं।"

ट्रंप ने रेयर अर्थ एलिमेंट्स पर निर्यात प्रतिबंधों को कड़ा करने के चीन के अचानक उठाए गए कदम पर हैरानी जताते हुए कहा, "उन्होंने दुनिया को चौंका दिया। यह शॉकिंग था। अचानक वे इंपोर्ट-एक्सपोर्ट का यह पूरा कॉन्सेप्ट लेकर आए, और किसी को इसके बारे में कुछ पता ही नहीं चला।"

'इंटरनेशनल ट्रेड में ऐसा बिल्कुल नहीं सुना गया..'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें