अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मीटिंग आधिकारिक तौर पर रद्द नहीं हुई है। यह बात खुद ट्रंप ने क्लियर की है। अमेरिकी प्रशासन ने चीन के सामानों पर 1 नवंबर 2025 से 100 प्रतिशत का एडिशनल टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। नया फैसला चीन की उस घोषणा के बाद आया है, जिसमें कहा गया कि वह 1 नवंबर से रेयर अर्थ मिनरल्स पर बड़े पैमाने पर निर्यात प्रतिबंध लगाएगा। रेयर अर्थ मिनरल्स, टेक्नोलॉजी और मैन्युफैक्चरिंग के लिए बेहद अहम एलिमेंट हैं।