Maruti Suzuki October Discount 2025: जब से जीएसटी की नई दरें लागू हुई हैं तभी से वाहन निर्माता कंपनियां अपनी-अपनी गाड़ियों की कीमते घटा रही हैं। ऐसे में भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी Maruti Suzuki भी अक्टूबर 2025 में अपनी अरीना डीलरशिप्स के साथ ही नेक्सा डीलरशिप्स के जरिए बिकने वाली गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दे रही है। इस महीने Maruti Fronx, Jimny, Vitara जैसी कारों पर आकर्षक ऑफर उपलब्ध हैं। ग्राहकों को इन ऑफर्स के तहत 13,000 रुपये से लेकर 1.43 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। यह ऑफर खास तौर पर CNG और पेट्रोल वेरिएंट्स पर लागू है। आइए जानते हैं विस्तार से कि प्रत्येक मॉडल पर कितनी छूट मिल रही है?