Hero MotoCorp: Hero MotoCorp ने आधिकारिक तौर पर स्पेन के मार्केट में प्रवेश कर लिया है, जो ब्रांड की वैश्विक यात्रा में एक और बड़ा कदम है। कंपनी ने स्पेन में अपनी बाइक्स बेचने के लिए ONEX ग्रुप्स की एक यूनिट्स Noria Motos के साथ पार्टनरशिप की है, जिससे यह हीरो का 50वां अंतरराष्ट्रीय बाजार बन गया है।