Nissan Magnite CNG: अगर आप इस दिवाली एक नया मिड साइज SUV घर लाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, Nissan ने अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV Nissan Magnite के CNG वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। अब यह SUV मैनुअल और AMT (ऑटोमेटेड मैन्युअल ट्रांसमिशन) दोनों ऑप्शन में खरीदी जा सकती है। सभी वेरिएंट में रेट्रो-फिट CNG किट इंस्टॉल करने की सुविधा दी गई है, जो अब निसान की डीलरशिप पर उपलब्ध है। GST 2.0 में हालिया बदलाव के कारण इस CNG किट की कीमत में लगभग 3,000 रुपये की कमी आई है, और इसे अब 71,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।