Get App

India First Electric Highway: भारत का पहला इलेक्ट्रिक हाइवे महाराष्ट्र में, जानें खासियत और फायदे

India’s First Electric Highway: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई-पुणे मार्ग पर भारत का पहला इलेक्ट्रिक हाइवे लॉन्च किया। इस परियोजना के तहत ब्लू एनर्जी मोटर्स ने इलेक्ट्रिक ट्रक पेश किए हैं, जो महाराष्ट्र में हरी तकनीक, टिकाऊ लॉजिस्टिक्स और प्रदूषण कम करने में मदद करेंगे। यह कदम ट्रांसपोर्ट और पर्यावरण दोनों के लिए अहम है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 18, 2025 पर 10:11 AM
India First Electric Highway: भारत का पहला इलेक्ट्रिक हाइवे महाराष्ट्र में, जानें खासियत और फायदे
India’s First Electric Highway: ये हाइवे पुणे को भारत के टिकाऊ लॉजिस्टिक्स का केंद्र बनाता है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 17 अक्टूबर को मुंबई और पुणे के बीच भारत का पहला इलेक्ट्रिक हाइवे लॉन्च किया। यह कदम राज्य में साफ-सुथरी ऊर्जा और टिकाऊ परिवहन की दिशा में एक बड़ा परिवर्तन लेकर आया है। पारंपरिक डीजल और पेट्रोल वाहनों की जगह अब इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल बढ़ेगा, जिससे प्रदूषण कम होगा और शहरों की हवा और साफ-सुथरी रहेगी। इसके साथ ही यह हाइवे सामान ढुलाई के तरीकों को भी अधिक तेज, सुरक्षित और किफायती बनाएगा।

मुख्यमंत्री फडणवीस ने इसे महाराष्ट्र की हरी औद्योगिक ताकत का प्रतीक बताया और कहा कि यह पहल भारत को आत्मनिर्भर और पर्यावरण के लिए बेहतर बनाने की दिशा में अहम साबित होगी।

पर्यावरण और हरी अर्थव्यवस्था के लिए बड़ा कदम

ये प्रोजेक्ट महाराष्ट्र सरकार की 2028 तक सभी बड़े हाइवे इलेक्ट्रिक बनाने की योजना का हिस्सा है। मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि इस हाइवे से ना केवल सामान ले जाने का तरीका बदल जाएगा, बल्कि हवा भी साफ रहेगी और हरी अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। ये राज्य और देश के लिए साफ ऊर्जा और स्वच्छ परिवहन की दिशा में बड़ा बदलाव है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें