महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 17 अक्टूबर को मुंबई और पुणे के बीच भारत का पहला इलेक्ट्रिक हाइवे लॉन्च किया। यह कदम राज्य में साफ-सुथरी ऊर्जा और टिकाऊ परिवहन की दिशा में एक बड़ा परिवर्तन लेकर आया है। पारंपरिक डीजल और पेट्रोल वाहनों की जगह अब इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल बढ़ेगा, जिससे प्रदूषण कम होगा और शहरों की हवा और साफ-सुथरी रहेगी। इसके साथ ही यह हाइवे सामान ढुलाई के तरीकों को भी अधिक तेज, सुरक्षित और किफायती बनाएगा।