Get App

Skoda Octavia RS कल होगी लॉन्च, मिलेगा दमदार इंजन और हाई-टेक फीचर

Skoda Octavia RS: अगर आप एक टॉप स्पोर्ट्स सेडान खरीदने की प्लानिंग कर रहे हें, तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। दरअसल, Skoda की ओर से कल भारतीय बाजार में Skoda Octavia RS को लॉन्च कर दिया जाएगा। निर्माता की तरफ से इसमें दमदार इंजन और कई बेहतरीन फीचर्स भी दिए जाएंगे।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 16, 2025 पर 3:19 PM
Skoda Octavia RS कल होगी लॉन्च, मिलेगा दमदार इंजन और हाई-टेक फीचर
Skoda Octavia RS कल होगी लॉन्च, मिलेगा दमदार इंजन और हाई-टेक फीचर

Skoda Octavia RS: अगर आप एक टॉप स्पोर्ट्स सेडान खरीदने की प्लानिंग कर रहे हें, तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। दरअसल, Skoda की ओर से कल भारतीय बाजार में Skoda Octavia RS को लॉन्च कर दिया जाएगा। निर्माता कंपनी की तरफ से इसमें दमदार इंजन और कई बेहतरीन फीचर्स भी दिए जाएंगे। चलिए जानते हैं पूरी खबर डिटेल में।

कैसे होंगे इंटीरियर फीचर्स

Skoda Octavia RS में स्पोर्टी और प्रीमियम इंटीरियर है, जिसमें लाल सिलाई के साथ फुल-ब्लैक डिजाइन, RS-बैज वाली स्पोर्ट्स सीटें और कार्बन-फाइबर-जैसे इंसर्ट शामिल हैं। इसमें 13-इंच टचस्क्री इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और तीन-तीन ऑटोमैटिंक क्लाइमैटिक कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं। इसके अलावा, मसाज फंक्शन के साथ हीटेड और पावर्ड फ्रंट सीटों, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जर, हेड-अप डिस्प्ले और 12-स्पीकर Canton ऑडियो सिस्टम जैसे आराम और सुविधा के फीचर्स के साथ आती है।

एक्सटीरियर फीचर्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें