Eternal Shares: जोमैटो और ब्लिकिंट की पैरेंट कंपनी इटरनल (Eternal) में शुक्रवार 17 अक्टूबर को एक बार फिर 4% तक की गिरावट देखने को मिली। इससे पहले गुरुवार 16 अक्टूबर को भी इसके शेयरों में करीब 4 प्रतिशत की गिरावट आई थी। यह गिरावट कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजों के जारी होने के बाद आई। शुरुआती कारोबार में शेयर ने कुछ मजबूती दिखाई थी, क्योंकि कंपनी के क्विक कॉमर्स सेगमेंट का रेवेन्यू ग्रोथ मजबूत रहा था। हालांकि, जब मैनेजमेंट ने संकेत दिया कि फूड डिलीवरी बिजनेस की ग्रोथ निकट भविष्य में धीमी रहने की संभावना है, तब यह बढ़त टिक नहीं सकी।