Get App

Eternal Shares: जोमैटो के शेयर लगातार दूसरे दिन 4% लुढ़के, लेकिन एक्सपर्ट्स को दिख रहा खरीदारी का मौका

Eternal Shares: जोमैटो और ब्लिकिंट की पैरेंट कंपनी इटरनल (Eternal) में शुक्रवार 17 अक्टूबर को एक बार फिर 4% तक की गिरावट देखने को मिली। इससे पहले गुरुवार 16 अक्टूबर को भी इसके शेयरों में करीब 4 प्रतिशत की गिरावट आई थी। यह गिरावट कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजों के जारी होने के बाद आई। शुरुआती कारोबार में शेयर ने कुछ मजबूती दिखाई थी, क्योंकि कंपनी के क्विक कॉमर्स सेगमेंट का रेवेन्यू ग्रोथ मजबूत रहा था

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 17, 2025 पर 11:23 AM
Eternal Shares: जोमैटो के शेयर लगातार दूसरे दिन 4% लुढ़के, लेकिन एक्सपर्ट्स को दिख रहा खरीदारी का मौका
Eternal Shares: CLSA ने इटरनल के शेयरों को 450 रुपये तक का टारगेट प्राइस दिया है

Eternal Shares: जोमैटो और ब्लिकिंट की पैरेंट कंपनी इटरनल (Eternal) में शुक्रवार 17 अक्टूबर को एक बार फिर 4% तक की गिरावट देखने को मिली। इससे पहले गुरुवार 16 अक्टूबर को भी इसके शेयरों में करीब 4 प्रतिशत की गिरावट आई थी। यह गिरावट कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजों के जारी होने के बाद आई। शुरुआती कारोबार में शेयर ने कुछ मजबूती दिखाई थी, क्योंकि कंपनी के क्विक कॉमर्स सेगमेंट का रेवेन्यू ग्रोथ मजबूत रहा था। हालांकि, जब मैनेजमेंट ने संकेत दिया कि फूड डिलीवरी बिजनेस की ग्रोथ निकट भविष्य में धीमी रहने की संभावना है, तब यह बढ़त टिक नहीं सकी।

इटरनल के शेयर गुरुवार को 340.50 रुपये के भाव पर बंद हुए थे, जो लगभग 3.91% की गिरावट को दिखाता है। हालांकि यह स्टॉक हाल के महीनों में अपने रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा था, लेकिन जुलाई 2022 में 40 रुपये से अब तक यह लगभग 9 गुना बढ़ चुका है।

Eternal Shares: ब्रोकरेज फर्मों की क्या है राय?

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने इटरनल के शेयरों पर अपनी 'हाई कन्विक्शन आउटपरफॉर्म' की रेटिंग बरकरार रखी है और इसके लिए 450 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। CLSA ने कहा कि कंपनी के ब्लिकिंट का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहा। ब्रोकरेज ने कहा, “ब्लिंकिट ने सितंबर तिमाही में उम्मीद से अधिक नेट ऑर्डर वैल्यू (NOV) और मजबूत योगदान दिखाया, भले ही स्टोर, यूजर्स, ऑर्डर और औसत ऑर्डर वैल्यू (AOV) तेजी से बढ़े हों।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें