Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन भरने का आज यानी शुक्रवार (17 अक्टूबर) को आखिरी दिन है। आरजेडी में शामिल हुए खेसारी लाल यादव छपरा से जबकि बीजेपी की मैथिली ठाकुर अलीनगर से नामांकन दाखिल करेंगी। इस बीच, बिहार के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सारण जिले में एक जनसभा और पटना में बुद्धिजीवियों की बैठक को संबोधित करेंगे। अपने दौरे की शुरुआत में सबसे पहले अमित शाह ने शुक्रवार सुबह बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई।
