Online general train ticket: दिवाली को अब कुछ ही दिन बचे हैं, और इसी वजह से लोगों की लंबी कतारे रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर देखने को मिल रही है। वहीं, कई लोग तो ऐसे हैं जो तत्काल टिकट की आस लगाए बैठे थे पर अब उन्हे मायूसी के अलावा कुछ नहीं मिला। बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी हैं जो जनरल टिकट यानी अनरिज्वर्ड टिकटों का सहारा ले रहे हैं, लेकिन लंबी लाइनों को देखते हुए लोग पिछे हट जाते हैं। अगर आप भी इस त्योहार घर जाना चाहते हैं और जनरल बोगी में चढ़ने की हिम्मत रखते हैं तो हम आपको घर बैठे ही ऑनलाइन जनरल टिकट बुक करने का तरीका बता रहे हैं। चलिए जानते हैं...