Get App

Scorpio Classic vs Bolero Facelift: फीचर्स, इंजन और कीमत में कौन है बेस्ट? जानें

Scorpio Classic vs Bolero Facelift: 2025 महिंद्रा बोलेरो फेसलिफ्ट के हालिया लॉन्च ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि एक दमदार 7-सीटर एसयूवी के मालिक होने के लिए हमेशा ज्यादा पैसे खर्च करना जरूरी नहीं है। बोलेरो की विरासत दो दशक पहले शुरू हुई थी और आज भी कायम है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 16, 2025 पर 4:07 PM
Scorpio Classic vs Bolero Facelift: फीचर्स, इंजन और कीमत में कौन है बेस्ट? जानें
Scorpio Classic vs Bolero Facelift: फीचर्स, इंजन और कीमत में कौन है बेस्ट? जानें

Scorpio Classic vs Bolero Facelift: 2025 महिंद्रा बोलेरो फेसलिफ्ट के हालिया लॉन्च ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि एक दमदार 7-सीटर एसयूवी के मालिक होने के लिए हमेशा ज्यादा पैसे खर्च करना जरूरी नहीं है। बोलेरो की विरासत दो दशक पहले शुरू हुई थी और आज भी कायम है। हालांकि, महिंद्रा ऐसी एसयूवी बनाने के लिए जानी जाती है जो 'प्रोडक्ट लाइफ' के मामले में बाजार के मानदंडों को चुनौती देती हैं और बोलेरो इसका एकमात्र उदाहरण नहीं है।

बोलेरो की तरह, महिंद्रा स्कॉर्पियो की भी 20 साल से ज्यादा पुरानी विरासत है और यह आज भी बढ़ती जा रही है। जहां स्कॉर्पियो-एन इसका नया वर्जन है, वहीं पारंपरिक स्कॉर्पियो क्लासिक, एन के लॉन्च के तीन साल बाद भी अच्छी बिक्री जारी रखे हुए है। यहां स्कॉर्पियो क्लासिक और बोलेरो फेसलिफ्ट की तुलना की गई है ताकि आप समझ सकें कि इनमें से कौन सी किफायती और दमदार एसयूवी आपके लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती है।

Scorpio Classic vs Bolero Facelift: डिजाइन

Scorpio Classic में बड़े आकार और चारों ओर बॉडी क्लैडिंग है, जो इसे रोड पर ज्यादा प्रभावशाली बनाती है। इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप, सिक्स-स्लैट ग्रिल और रूफ रेल भी हैं। शेप की बात करें तो, स्कॉर्पियो क्लासिक में चारों तरफ मस्कुलर कर्व और उभरा हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें