Scorpio Classic vs Bolero Facelift: 2025 महिंद्रा बोलेरो फेसलिफ्ट के हालिया लॉन्च ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि एक दमदार 7-सीटर एसयूवी के मालिक होने के लिए हमेशा ज्यादा पैसे खर्च करना जरूरी नहीं है। बोलेरो की विरासत दो दशक पहले शुरू हुई थी और आज भी कायम है। हालांकि, महिंद्रा ऐसी एसयूवी बनाने के लिए जानी जाती है जो 'प्रोडक्ट लाइफ' के मामले में बाजार के मानदंडों को चुनौती देती हैं और बोलेरो इसका एकमात्र उदाहरण नहीं है।