Get App

तरुण गर्ग बने Hyundai India के CEO और MD, 2026 से संभालेंगे जिम्मेदारी

Hyundai Motor India ने मंगलवार देर रात तरुण गर्ग को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया। दक्षिण कोरिया स्थित वाहन निर्माता कंपनी की घरेलू शाखा का नेतृत्व करने वाले गर्ग पहले भारतीय हैं, जो कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में भी काम करेंगे।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 15, 2025 पर 1:48 PM
तरुण गर्ग बने Hyundai India के CEO और MD, 2026 से संभालेंगे जिम्मेदारी
तरुण गर्ग बनें Hyundai India के CEO और MD, 2026 से संभालेंगे जिम्मेदारी

Hyundai Motor India ने मंगलवार देर रात तरुण गर्ग को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया। दक्षिण कोरिया स्थित वाहन निर्माता कंपनी की घरेलू शाखा का नेतृत्व करने वाले गर्ग पहले भारतीय हैं, जो कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में भी काम करेंगे। गर्ग 1 जनवरी, 2026 से शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन अपनी नई भूमिका संभालेंगे। वह वर्तमान में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक और सीओओ हैं।

गर्ग, उनसू किम का स्थान लेंगे, जो 2022 से हुंडई मोटर इंडिया का नेतृत्व कर रहे हैं और साल के अंत में मूल कंपनी, हुंडई मोटर कंपनी में एक रणनीतिक भूमिका निभाने के लिए दक्षिण कोरिया लौटेंगे।

कंपनी ने कहा कि गर्ग का CEO बनना "भारत की नेतृत्व क्षमताओं और वैश्विक ऑटोमोटिव परिदृश्य में भारत के बढ़ते रणनीतिक महत्व में हुंडई के मजबूत विश्वास" को साबित करता है।

तरुण गर्ग ने अपनी नियुक्ति पर कहा, " Hyundai Motor Group द्वारा मुझ पर दिखाए गए भरोसे और विश्वास से मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। भारत का ऑटोमोटिव क्षेत्र परिवर्तन के एक रोमांचक दौर से गुजर रहा है और मेरा लक्ष्य इस भूमिका को संभालकर इस बाजार में HMIL की निरंतर वृद्धि में योगदान देना है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें