Hyundai Motor India ने मंगलवार देर रात तरुण गर्ग को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया। दक्षिण कोरिया स्थित वाहन निर्माता कंपनी की घरेलू शाखा का नेतृत्व करने वाले गर्ग पहले भारतीय हैं, जो कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में भी काम करेंगे। गर्ग 1 जनवरी, 2026 से शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन अपनी नई भूमिका संभालेंगे। वह वर्तमान में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक और सीओओ हैं।