लग्जरी कार निर्माता BMW को उम्मीद है कि 2030 से पहले भारत में उसकी कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी लगभग 30 प्रतिशत होगी, जो मजबूत मांग, नए लॉन्च और ग्रीन मोबिलिटी में उपभोक्ताओं की बढ़ती रुचि के कारण है। BMW Group India के प्रेसिडेंट और CEO हरदीप सिंह बरार के अनुसार, कंपनी की वर्तमान EV हिस्सेदारी लगभग 21 प्रतिशत है।