भारतीय भोजन में रोटी और चावल दोनों का अपना अलग महत्व है और ये हमारी डाइट का अहम हिस्सा हैं। कई लोगों के लिए हर भोजन में चावल होना जरूरी लगता है, जबकि कुछ लोग रोटी को ही पेट भरने और संतुलित भोजन का मुख्य साधन मानते हैं। हालांकि, अक्सर ये सवाल उठता है कि एक रोटी कितने चावल के बराबर होती है और स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से कौन अधिक फायदेमंद है। यदि पोषण और कैलोरी की बात करें तो रोटी और चावल में हल्का फर्क नजर आता है। रोटी में फाइबर, प्रोटीन और आयरन की अधिक मात्रा होती है, जो धीरे-धीरे पचती है और पेट लंबे समय तक भरा रखती है।