Moto Morini Seiemmezzo 650: अगर आप कुछ दिनों में बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, भारत की मोटरसाइकलि निर्माता कंपनी Moto Morni ने अपनी Seiemmezzo 650 मॉडल्स की कीमतों में भारी कटौती की है। कंपनी द्वारा बाइक की कीमतों में कटौती करने के बाद ये बाइक पहले से ज्यादा सस्ती हो गई हैं। अब आइए डिटेल में जानते हैं की बाइक की कीमत पर कितनी छूट मिल रही है।