Get App

Moto Morini Seiemmezzo 650 हुई 91000 रुपये सस्ती, जानें नई कीमत

Moto Morini Seiemmezzo 650: अगर आप कुछ दिनों में बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, भारत की मोटरसाइकलि निर्माता कंपनी Moto Morni ने अपनी Seiemmezzo 650 मॉडल्स की कीमतों में भारी कटौती की है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 11, 2025 पर 5:16 PM
Moto Morini Seiemmezzo 650 हुई 91000 रुपये सस्ती, जानें नई कीमत
Moto Morini Seiemmezzo 650 हुई 91000 रुपये सस्ती

Moto Morini Seiemmezzo 650: अगर आप कुछ दिनों में बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, भारत की मोटरसाइकलि निर्माता कंपनी Moto Morni ने अपनी Seiemmezzo 650 मॉडल्स की कीमतों में भारी कटौती की है। कंपनी द्वारा बाइक की कीमतों में कटौती करने के बाद ये बाइक पहले से ज्यादा सस्ती हो गई हैं। अब आइए डिटेल में जानते हैं की बाइक की कीमत पर कितनी छूट मिल रही है।

कीमतों में भारी गिरावट

यह पहली बार नहीं है जब इस साल मोटो मोरिनी ने Seiemmezzo मोटरसाइकिलों की कीमतों में कटौती की है। सबसे पहले फरवरी 2025 में 650 Retro Street और 650 Scrambler की कीमतों में 2 लाख रुपये की बड़ी कटौती की गई थी। इनकी पुरानी कीमत क्रमश: 6.99 लाख और 7.10 लाख रुपये थी। लेकिन अब कंपनी ने Scrambler की कीमतों में 91,000 रुपये तक की कमी की है। कंपनी ने कीमतों में और भी कटौती की है और दोनों मॉडलों की कीमत एक समान 4.29 लाख रुपये कर दी है।

21 सितंबर से पहले खरीदने पर एक्स्ट्रा बेनेफिट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें