Get App

GST 2.0: GST 2.0 और त्योहारी मांग के चलते दोपहिया वाहनों की बिक्री में बढ़त, इनमें Hero, TVS भी शामिल

GST 2.0: दोहपहिया वाहन सेक्टर को GST दरों में कमी और त्योहारी सीजन की मांग से बड़ा फायदा मिला। सितंबर 2025 में Hero MotoCorp, TVS Motor Company, Bajaj Auto, Royal Enfield और Suzuki Motorcycle India ने अपनी घरेलू थोक बिक्री में वृद्धि दर्ज की।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 02, 2025 पर 4:28 PM
GST 2.0: GST 2.0 और त्योहारी मांग के चलते दोपहिया वाहनों की बिक्री में बढ़त, इनमें Hero, TVS भी शामिल
GST 2.0 और त्योहारी मांग के चलते दोपहिया वाहनों की बिक्री में बढ़त

GST 2.0: दोहपहिया वाहन सेक्टर को GST दरों में कमी और त्योहारी सीजन की मांग से बड़ा फायदा मिला। सितंबर 2025 में Hero MotoCorp, TVS Motor Company, Bajaj Auto, Royal Enfield और Suzuki Motorcycle India ने अपनी घरेलू थोक बिक्री में वृद्धि दर्ज की।

हालांकि, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने इस महीने के दौरान घरेलू बाजार में थोक बिक्री में गिरावट दर्ज की। थोक बिक्री का मतलब है कि कंपनियां अपने उत्पाद सीधे डीलरों को बेचती हैं, ताकि वे आगे ग्राहकों को बेच सकें।

घरेलू दोपहिया वाहन थोक बिक्री

कंपनी सितंबर 2025 सितंबर 2024 वृद्धि (y-o-y)
Hero 6,47,582 यूनिट्स 6,16,706 यूनिट्स 5% वृद्धि
Honda 5,05,693 यूनिट्स 5,36,391 यूनिट्स -5.72% कमी
TVS 4,13,279 यूनिट्स 3,69,138 यूनिट्स 11.96% वृद्धि
Bajaj 2,73,188 यूनिट्स 2,59,333 यूनिट्स 5.34% वृद्धि
Royal Enfield 1,13,573 यूनिट्स 79,325 यूनिट्स 43.17% वृद्धि
Suzuki 1,05,886 यूनिट्स 77,263 यूनिट्स 37.05% वृद्धि

हीरो के लिए, दोपहिया वाहनों की बिक्री सितंबर 2025 में साल-दर-साल 5% बढ़कर 6,47,582 यूनिट्स हो गई। एक आधिकारिक बयान में, कंपनी ने कहा- "फेस्टिव सीजन के उत्साह और नए जीएसटी लाभों की वजह से बुकिंग और पूछताछ में भारी वृद्धि हुई है। पिछले साल के फेस्टिव सीजन की तुलना में शोरूम और डीलरशिप पर आने वालों की संख्या दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है, और ज्यादा आवाजाही वाले कम्यूटर सेगमेंट में काफी तेजी देखी गई है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें