IND vs WI: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन मैदान पर भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा रहा। दो टेस्ट मैच सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज की पहली पारी को 162 रन ऑलआउट कर दिया। वहीं मैच के दूसरे दिन स्टंप्स तक भारतीय टीम 5 विकेट खोकर 448 रन बना लिए है। इस मैच में भारत के तीन बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली है। भारत के केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रविंद्र जडेजा ने शानदार पारी खेलते हुए शतक लगाया है।