Credit Cards

मोहसिन नकवी को 'एशिया कप की ट्रॉफी चुराने' के लिए गोल्ड मेडल देगा पाकिस्तान!

एशिया कप 2025 के फाइनल को लेकर चल रहे ड्रामे के बीच, पाकिस्तान कथित तौर पर नकवी को सम्मानित करने वाला है। खबरों के अनुसार, भारत के साथ ट्रॉफी सौंपने के विवाद में उनके 'फर्जी' कड़े रुख के लिए नकवी को एक विशेष गोल्ड मेडल दिया जाएगा। नकवी को कराची में शहीद जुल्फिकार अली भुट्टो उत्कृष्टता स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा

अपडेटेड Oct 03, 2025 पर 6:17 PM
Story continues below Advertisement
Asia Cup Trophy 2025: मोहसिन नकवी को 'एशिया कप की ट्रॉफी चुराने' के लिए गोल्ड मेडल देगा पाकिस्तान

पाकिस्तान के गृह मंत्री और ACC चीफ मोहसिन नकवी रविवार, 28 सितंबर को दुबई में एशिया कप 2025 की ट्रॉफी चुराकर सुर्खियों में आ गए। एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम से एशिया कप ट्रॉफी अपने साथ ही लेकर चले गए, क्योंकि भारत ने फाइनल में पाकिस्तान पर 5 विकेट से जीत के बाद उनके हाथों से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। एशिया कप 2025 के फाइनल को लेकर चल रहे ड्रामे के बीच, पाकिस्तान कथित तौर पर नकवी को सम्मानित करने वाला है।

CNN-News18 ने बताया, खबरों के अनुसार, भारत के साथ ट्रॉफी सौंपने के विवाद में उनके इस 'फर्जी' कड़े रुख के लिए नकवी को एक विशेष गोल्ड मेडल दिया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, नकवी को कराची में शहीद जुल्फिकार अली भुट्टो उत्कृष्टता स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार उन्हें एशिया कप फाइनल के दौरान भारतीय मांगों के खिलाफ उनके "दृढ़ और सैद्धांतिक रुख" के लिए दिया जा रहा है।


Firstpost के अनुसार, कराची बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट गुलाम अब्बास जमाल ने नकवी को यह पुरस्कार देने की घोषणा की है। द नेशन के अनुसार, कराची में एक भव्य समारोह में नकवी को यह मेडल दिया जाएगा, जहां PPP अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी के चीफ गेस्ट होने की उम्मीद है।

ACC ऑफिस आइए और मुझसे ट्रॉफी ले जाइए: नकवी

इससे पहले मोहसिन नकवी ने बुधवार को कहा कि भारतीय टीम का यहां ACC के हेडक्वार्टर में उनके हाथों एशिया कप की ट्रॉफी लेने के लिए ‘स्वागत’ है। यह बयान उन्होंने तब दिया, जब चैंपियन टीम को शीर्ष पुरस्कार नहीं मिलने पर विवाद जारी है।

नकवी ने ‘X’ पर एक पोस्ट में उन खबरों को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि उन्होंने मंगलवार को ACC की AGM में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अधिकारियों से रविवार को पुरस्कार वितरण समारोह में अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी थी। उस समय भारतीय टीम ने उनसे ट्रॉफी लेने से मना कर दिया था और वह ट्रॉफी लेकर चले गए थे।

नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन और अपने देश के गृह मंत्री भी हैं और उनका भारत विरोधी राजनीतिक रुख जगजाहिर है।

नकवी ने लिखा, ‘‘ACC चेयरमैन के तौर पर मैं उसी दिन ट्रॉफी सौंपने को तैयार था और अब भी तैयार हूं। अगर वे सच में इसे चाहते हैं, तो ACC कार्यालय आने के लिए उनका स्वागत है और वे इसे मेरे से ले सकते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह साफ कर देना चाहता हूं: मैंने कुछ गलत नहीं किया और मैंने BCCI से कभी माफी नहीं मांगी और ना ही कभी मांगूंगा।’’

Sana Mir: 'प्लीज राजनीतिकरण न करें'; ट्रोल होने के बाद ‘आजाद कश्मीर’ वाले विवादित बयान पर सना मीर ने दी सफाई

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।