Get App

GST 2.0 car price cut: GST कट के बाद Mercedes, BMW और Range Rover अब लाखों रुपये सस्ती, जानें नई एक्स-शोरूम कीमतें

GST 2.0 car price cut: हाल ही में घोषित किए गए GST सुधार बजट-फ्रेंडली कार खरीदारों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। वहीं, हाई-एंड लग्जरी कारों को भी नए GST नियमों से बड़ा लाभ हुआ है। 40% यूनिफाइड GST रेट और औसतन 10% की कटौती के चलते इन महंगी गाड़ियों की कीमत में भी काफी गिरावट आई है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 03, 2025 पर 3:18 PM
GST 2.0 car price cut: GST कट के बाद Mercedes, BMW और Range Rover अब लाखों रुपये सस्ती, जानें नई एक्स-शोरूम कीमतें
GST कट के बाद Mercedes, BMW और Range Rover अब लाखों रुपये सस्ती, जानें नई एक्स-शोरूम कीमतें

GST 2.0 car price cut: हाल ही में घोषित किए गए GST सुधार बजट-फ्रेंडली कार खरीदारों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, क्योंकि किफायती कार मॉडल अब पहले की तुलना में लाखों रुपये तक सस्ते हो गए हैं। Maruti Suzuki S-Presso, जो अब भारत की सबसे किफायती कार है, से लेकर Mahindra Thar Roxx तक- हर सेगमेंट की कारों की कीमतों में 22 सितंबर 2025 से बड़ी कटौती हुई है।

हालांकि, केवल किफायती कारें और उनके खरीदार ही जीएसटी लाभों का फायदा नहीं उठा रहे हैं। हाई-एंड लग्जरी कारों को भी नए GST नियमों से बड़ा लाभ हुआ है। 40% यूनिफाइड GST रेट और औसतन 10% की कटौती के चलते इन महंगी गाड़ियों की कीमत में भी काफी गिरावट आई है। इतनी बड़ी कि कोई भी इन लग्जरी कारों में से एक खरीद सकता है और फिर भी उसके पास Mahindra Thar Roxx खरीदने के लिए पर्याप्त पैसे बच सकते हैं। यहां हम आपको पांच ऐसी लग्जरी कारों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें नए GST टैक्स रेट से सबसे ज्यादा फायदा हुआ है।

  • Mercedes-Benz S-Class 450 4MATIC - 11 लाख रुपये तक सस्ती
  • जर्मन लग्जरी कारों में S-Class 450 4MATIC को बेहतरीन माना जाता है। नए जीएसटी सुधारों के के बाद, Mercedes-Benz ने घोषणा की है कि S-Class 450 4MATIC की कीमत अब 1.88 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम होगी। यह जीएसटी 2.0 से पहले की 1.99 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम कीमत से 11 लाख रुपये कम है।

    सब समाचार

    + और भी पढ़ें