GST 2.0 car price cut: हाल ही में घोषित किए गए GST सुधार बजट-फ्रेंडली कार खरीदारों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, क्योंकि किफायती कार मॉडल अब पहले की तुलना में लाखों रुपये तक सस्ते हो गए हैं। Maruti Suzuki S-Presso, जो अब भारत की सबसे किफायती कार है, से लेकर Mahindra Thar Roxx तक- हर सेगमेंट की कारों की कीमतों में 22 सितंबर 2025 से बड़ी कटौती हुई है।