Get App

Hero Splendor Plus price: GST कट का असर, Hero Splendor Plus की कीमत घटकर हुई 73,764 रुपये

Hero Splendor Plus price: जीएसटी 2.0 लागू होते ही वाहन निर्माता कंपनियां अपने ग्राहकों को फायदा पहुंचा रही हैं। इन्ही में देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प भी शामिल है। कंपनी जीएसटी कटौती के बाद Hero Splendor Plus को सिर्फ 73,764 रुपये में सेल कर रही हैं।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 03, 2025 पर 5:10 PM
Hero Splendor Plus price: GST कट का असर, Hero Splendor Plus की कीमत घटकर हुई 73,764 रुपये
Hero Splendor Plus price: GST कटा का असर, Hero Splendor Plus की कीमत घटकर हुई 73,764 रुपये

Hero Splendor Plus price: जब से केंद्र सरकार के द्वारा जीएसटी कटौती को लागू किया गया है, तभी से वाहन निर्माता कंपनियां अपने ग्राहकों को फायदा पहुंचा रही हैं। इन्ही में देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प भी शामिल है। कंपनी ने जीएसटी कटौती के बाद अपनी सेल में शानदार बढ़ोतरी दर्ज की है। वहीं, HeroSplendor कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक बन गई है। इसके साथ ही Hero HF Delux और Passion की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। चलिए अब सितंबर 2025 की सेल्स रिपोर्ट के बारे में जानते हैं।

जीएसटी कटौती के बाद Hero Splendor को 73,764 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें 97.2cc इंजन लगा हुआ मिलता है, जो कि 7.91bhp की पावर देता है और i3S टेक्नोलॉजी से 70kmpl माइलेज मिलता है।

कितनी सस्ती मिल रही Hero Splendor Plus?

दिल्ली में Hero Splendor Plus 18% जीएसटी कट के बाद 73,764 रुपये एक्स शोरूम कीमत पर मिल रही है। पहले इस बाइक पर 28% का जीएसटी लगता था, जिससे इसकी कीमत 80,166 रुपये थी। यानी अब इस पॉपुलर बाइक पर 6,402 रुपये का सीधा फायदा मिल रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें