Skoda India भारतीय बाजार में Octavia RS लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। 17 अक्टूबर को होने वाले लॉन्च से पहले, ब्रांड 6 अक्टूबर से इस मॉडल की बुकिंग लेना शुरू कर देगा। तैयारियों के बीच, इस गाड़ी का परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड वर्जन बिना किसी कवर के देश में देखा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मॉडल को एक टीवी ऐड शूट के दौरान देखा गया था, जिससे कार का साफ-सुथरा लुक सामने आया।