Stock market : बाजार में गैपडाउन के बाद अच्छी रिकवरी आई है। निफ्टी बैंक में 0.25 फीसदी से ज्यादा की मजबूती देखने को मिल रही है। यह इंडेक्स निचले स्तरों 350 अंक सुधरा है। हालांकि यह 100 प्वाइंट की की रेंज में घूम रहा है निफ्टी, 24825 के करीब बिल्कुल फ्लैट है। मिडकैप और स्मॉलकैप में आउटपरफॉर्मेंस देखने को मिल रहा है। आज मेटल शेयरों में जोरदार चमक देखने को मिल रही है। निफ्टी मेंटल इंडेक्स करीब 2 परसेंट मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। टाटा स्टील, NALCO वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल है। साथ ही PSU बैंकों में अच्छी खरीदारी नजर आ रही है। इंडियन बैंक करीब 3 फीसदी चढ़ा है। लेकिन रियल्टी, FMCG और ऑटो शेयरों पर दबाव नजर आ रहा है।