TVS Jupiter CNG: अगर आप स्टाइलिश लुक में एक बेहतरीन स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। दरअसल, एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, TVS Jupiter CNG स्कूटर आने वाले महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि TVS ने जनवरी में दिल्ली में हुए ऑटो एक्सपो 2025 में कई नए टू-व्हीलर मॉडल पेश किए थे, जिनमें TVS Jupiter CNG का नाम भी शामिल है।
1 किलो CNG में कितना चलेगा Jupiter CNG?
TVS Jupiter CNG का पावरट्रेन
पावरट्रेन की बात करें तो Jupiter CNG में OBD2B कंप्लायंट 125cc बायो-फ्यूल इंजन मिलता है। यह इंजन 6000 rpm पर 5.3 kW की पावर और 5500 rpm पर 9.4 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
जुपिटर CNG की कितनी हो सकती है कीमत?
TVS Jupiter CNG को आम आदमी के बजट में पेश किए जाने की संभावना है। रिपोर्ट्स का दावा है कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 90,000 रुपये से लेकर 1,00,000 के बीच होने की संभावना है। इसकी कीमत रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट से थोड़ी अधिक हो सकती है। हालांकि, इसमें CNG टैंक होने की वजह से बूट स्पेस थोड़ा कम हो सकता है। बता दें कि अभी TVS Jupiter 125 पेट्रोल वर्जन की कीमत 88,174 रुपये से 99,015 रुपये के बीच है, जो वेरिएंट पर निर्भर करती है।