Vande Bharat: दिवाली से पहले इस रूट पर शुरू होगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, जानिए डिटेल्स

Vande Bharat Sleeper: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन स्वदेशी कवच एंटी-कोलिजन सिस्टम, क्रैश-प्रूफ कोच डिजाइन, विशेष कपलर और एंटी-क्लाइंबर जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस है। इसके अलावा हर कोच में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। यात्रियों की सुविधा पर भी विशेष ध्यान दिया गया है

अपडेटेड Sep 06, 2025 पर 5:04 PM
Story continues below Advertisement
यह ट्रेन दिल्ली से पटना की यात्रा केवल 11.5 घंटे में पूरी करेगी, जबकि राजधानी एक्सप्रेस को इसी दूरी के लिए लगभग 23 घंटे लगते है

Vande Bharat Sleeper Train: सालों के इंतजार के बाद भारत की पहली 'वंदे भारत' स्लीपर एक्सप्रेस ट्रेन बिहार में सितंबर के अंत तक शुरू होने की संभावना है। यह लॉन्च राज्य में आने वाले विधानसभा चुनावों और दिवाली-छठ पूजा के त्योहारी सीजन से ठीक पहले होगा, जब लाखों लोग बिहार की यात्रा करते हैं, जिससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। सूत्रों के मुताबिक, यह ट्रेन दिल्ली-पटना रूट पर चलेगी, जिसका विस्तार दरभंगा या सीतामढ़ी तक भी संभव है।

हाई-स्पीड के साथ मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं

वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण में एक बड़ा कदम हैं, जो लंबी दूरी की रात की यात्राओं के लिए हाई-स्पीड ट्रैवल, उन्नत सेफ्टी फीचर्स और बेहतर यात्री सुविधाओं को एक साथ लाती है। इन्हें 160 किमी/घंटा की स्पीड के लिए डिजाइन किया गया है और इनमें दोनों सिरों पर ड्राइवर केबिन है। इससे टर्मिनलों पर इंजन बदलने की जरूरत खत्म हो जाती है, जिससे कुल यात्रा समय में काफी कमी आएगी।


सुरक्षा और यात्री सुविधा पर विशेष ध्यान

सेफ्टी इस ट्रेन का एक मुख्य आकर्षण का केंद्र है। यह स्वदेशी कवच एंटी-कोलिजन सिस्टम, क्रैश-प्रूफ कोच डिजाइन, विशेष कपलर और एंटी-क्लाइंबर सुविधाओं से लैस है। इसके अलावा हर कोच में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। यात्रियों की सुविधा पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। इंटीरियर में स्लीक ग्लास फाइबर पैनल, नरम लाइटिंग और एक्स्ट्रा पैडिंग वाले एर्गोनॉमिक रूप से डिजाइन किए गए बर्थ हैं। ऊपरी बर्थ तक पहुंच को आसान और सुरक्षित बनाने के लिए सीढ़ी को भी नया रूप दिया गया है। ट्रेन में स्वचालित सेंसर-बेस्ड दरवाजे और आधुनिक बायो-टॉयलेट भी है।

राजधानी एक्सप्रेस से आधे समय में पूरा होगा सफर

यह ट्रेन दिल्ली से पटना की यात्रा केवल 11.5 घंटे में पूरी करेगी, जबकि राजधानी एक्सप्रेस को इसी दूरी के लिए लगभग 23 घंटे लगते है। इस प्रकार यह राजधानी एक्सप्रेस से लगभग आधे समय में सफर पूरा करेगी। यह ट्रेन यात्रियों को हवाई यात्रा के मुकाबले एक किफायती और आरामदायक विकल्प प्रदान करेगी। हालांकि, इसके टिकट का किराया राजधानी एक्सप्रेस की तुलना में 10-15% अधिक होने की उम्मीद है।

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

First Published: Sep 06, 2025 5:04 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।