Credit Cards

Volvo ने बनाई 10 लाख PHEV कारें, रचा नया इतिहास

वोल्वो कार्स ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है, क्योंकि इसने अपनी एक दस लाखवीं प्लग-इन हाइब्रिड (PHEV) कार पेश की है। स्वीडिश कार निर्माता कंपनी के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है, जिसने 2012 में V60 एस्टेट के साथ अपनी पहली PHEV कार पेश की थी।

अपडेटेड Oct 04, 2025 पर 3:33 PM
Story continues below Advertisement
Volvo ने बनाई 10 लाख PHEV कारें, रचा नया इतिहास

Volvo कोर्स ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है, क्योंकि इसने अपनी एक दस लाखवीं प्लग-इन हाइब्रिड (PHEV) कार पेश की है। स्वीडिश कार निर्माता कंपनी के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है, जिसने 2012 में V60 एस्टेट के साथ अपनी पहली PHEV कार पेश की थी।

जो लोग इस शब्द से नए हैं, उनके लिए बता दें कि प्लग-इन हाइब्रिड एक ऐसी कार है जो बिजली और पेट्रोल दोनों से चल सकती है। आप इसे इलेक्ट्रिक कार की तरह चार्ज कर सकते हैं, और अगर बैटरी कम हो जाती है, तो पेट्रोल इंजन काम संभाल लेता है, इससे आपको इलेक्ट्रिक और ICE, दोनों का बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलता है।

पिछले 13 वर्षों में, वोल्वो ने अपने हाइब्रिड बिजनेस को लगातार बढ़ाया है, क्योंकि 2025 की पहली छमाही में कंपनी की कुल ग्लोबल सेल्स में 23% हिस्सेदारी PHEV कारों की रही। वहीं, साल 2019 में जहां सिर्फ 46,000 PHEV कारें बिकी थीं, 2024 में यह संख्या बढ़कर 1,77,000 से भी ज्यादा हो गई।


इस सफलता के असली सितारे XC60 और XC90 SUV हैं। XC60 न केवल 2024 में यूरोप की सबसे ज्यादा बिकने वाली प्लग-इन हाइब्रिड थी, बल्कि लगातार 3 वर्षों तक ग्लोबल प्रीमियम PHEV लीडर भी रही। दोनों ही SUV को 2024 में अपडेट किया गया, जिससे वे स्वीडन, अमेरिका और चीन जैसे बाजारों में नई और लोकप्रिय बनी रहीं।

वोल्वो का कहना है कि उसके प्लग-इन हाइब्रिड अक्सर पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कारों की तरह इस्तेमाल किए जाते हैं। शहरों में, ड्राइवर अपनी लगभग आधी यात्राओं के लिए बैटरी पावर का इस्तेमाल करते हैं, जिससे ईंधन की खपत और हानिकारक उत्सर्जन में कमी आती है।

इस शानदार प्रदर्शन को जारी रखने के लिए, वोल्वो ने XC70 भी पेश किया है, जो इसकी पहली लॉन्ग रेंज प्लग-इन हाइब्रिड है। यह कार CLTC साइकल के हिसाब से 200 किमी से ज्यादा सिर्फ इलेक्ट्रिक पावर पर चल सकती है।

आज, वोल्वो पूरी तरह से 6 इलेक्ट्रिक कारों के साथ-साथ पांच मॉडलों के प्लग-इन हाइब्रिड वेरिएंट भी पेश करती है। और इस 10 लाख कारों के माइलस्टोन के साथ, वोल्वो अब उन पारंपरिक लग्जरी कार ब्रांड्स में सबसे आगे है, जिनके पास सबसे ज्यादा PHEV कारों का पोर्टफोलियो है।

यह भी पढ़ें: Skoda Octavia RS की भारत में दिखी झलक, 17 अक्टूबर को होगा लॉन्च

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।