Get App

कार खरीदने के लिए 5 लाख रुपए है आपका बजट, ये 4 कारें आपके लिए रहेंगी बेस्ट ऑप्शन

कार खरीदना हमेशा से मिडिल क्लास लोगों के लिए सपना होता है। लोगों की आय बढ़ने के साथ लोग कम बजट में कार खरीदने की कोशिश कर रहे हैं। अगर आप कम बजट में काल खरीदने का सपना देख रहे हैं तो ये काम ऑप्शन आपके लिए बेहतर हो सकते हैं

MoneyControl News
अपडेटेड Aug 24, 2025 पर 18:36
कार खरीदने के लिए 5 लाख रुपए है आपका बजट, ये 4 कारें आपके लिए रहेंगी बेस्ट ऑप्शन

मिडिल क्लास के लोगों को कार लेते समय असली चुनौती तब आती है, जब बजट कम हो और ऑप्शन चुनना मुश्किल हो जाता है। (Photo: Canva)

अगर आपका कार लेने का बजट 5 लाख रुपये है तो इन बेहतरीन कारों को ले सकते हैं। (Photo: Canva)

अगर आप बजट में कार लेने का सोच रहे हैं तो आपके लिए मारुति सुजुकी ऑल्टो का कार ले सकते हैं। ये कार लंबे समय से आम परिवारों की पसंद रही है।

मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 देश की सबसे किफायती कारों में से एक है। इस कार की एक्स-शोरूम 4.23 लाख रुपये है। इस कार में 998 सीसी का पेट्रोल इंजन है, जो लगभग 24.9 kmpl का माइलेज देता है।

मारुति सुजुकी S-Presso कंपनी की दूसरी सबसे किफायती कार है, जिसकी कीमत 4.26 लाख रुपये से शुरू होती है।

मारुति सुजुकी की इस कार में 998 सीसी का इंजन है और यह 25.3 kmpl तक का माइलेज देती है, जो कम बजट में कार खरीदने वालों के लिए अच्छा ऑप्शन है।

Renault Kwid भारतीय बाजार में कंपनी की सबसे सस्ती कारों में से एक है। 4.70 लाख रुपये की शुरुआती कीमत वाली यह कॉम्पैक्ट हैचबैक 999 सीसी इंजन के साथ आती है और 22.3 kmpl तक का माइलेज देती है।

इस लिस्ट में Tata Tiago का नाम भी शामिल है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 5 लाख रुपये है। 1199 सीसी पेट्रोल इंजन वाली यह कार 85 bhp की पावर और 113 Nm का टॉर्क देती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें