रिटायरमेंट के बाद जब नियमित आय का कोई जरिया नहीं रहता। तो बुजुर्ग निवेशकों के सामने सबसे बड़ा सवाल होता है किपैसे कहां लगाएं ताकि सुरक्षा भी मिले और बढ़िया रिटर्न भी मिल जाए? ऐसे में दो विकल्प सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम (SCSS) और सीनियर सिटीजन फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) सबसे फेमस हैं। दोनों ही सेफ ऑप्शन माने जाते हैं लेकिन बुजुर्ग अपना पैसा कहां लगा सकते हैं और इन दोनों में क्या फर्क है। यहां जानें..
