Get App

रिटायरमेंट के बाद निवेश के लिए क्या है बेहतर? SCSS या सीनियर सिटीजन FD, किसमें है ज्यादा फायदा

सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम (SCSS) और सीनियर सिटीजन फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) सबसे फेमस हैं। दोनों ही सेफ ऑप्शन माने जाते हैं लेकिन बुजुर्ग अपना पैसा कहां लगा सकते हैं और इन दोनों में क्या फर्क है। यहां जानें..

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 25, 2025 पर 5:51 PM
रिटायरमेंट के बाद निवेश के लिए क्या है बेहतर? SCSS या सीनियर सिटीजन FD, किसमें है ज्यादा फायदा
सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम (SCSS) और सीनियर सिटीजन फिक्स्ड डिपॉजिट (FD)। दोनों ही सेफ ऑप्शन माने जाते हैं।

रिटायरमेंट के बाद जब नियमित आय का कोई जरिया नहीं रहता। तो बुजुर्ग निवेशकों के सामने सबसे बड़ा सवाल होता है किपैसे कहां लगाएं ताकि सुरक्षा भी मिले और बढ़िया रिटर्न भी मिल जाए? ऐसे में दो विकल्प सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम (SCSS) और सीनियर सिटीजन फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) सबसे फेमस हैं। दोनों ही सेफ ऑप्शन माने जाते हैं लेकिन बुजुर्ग अपना पैसा कहां लगा सकते हैं और इन दोनों में क्या फर्क है। यहां जानें..

क्या है SCSS?

सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम (SCSS) एक सरकारी योजना है, जो 60 साल से ऊपर के लोगों के लिए खास बनाई गई है। इसका पीरियड 5 साल का होता है, जिसे 3 साल और बढ़ाया जा सकता है। इसमें फिलहाल 8.2% सालाना ब्याज मिल रहा है, जो ज्यादातर बैंकों की एफडी दरों से ज्यादा है।

निवेश की अधिकतम लिमिट 30 लाख रुपये है और ब्याज हर तीन महीने में खाते में जमा होता है। यह योजना भारत सरकार की गारंटी से चलती है, इसलिए इसे बहुत सुरक्षित माना जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें