Get App

Stocks to Watch: एक्सपायरीज की बाढ़; Indus Towers, Mazagon Dock, Aditya Birla Capital और Dilip Buildcon समेत इन पर रखें नजर

Stocks to Watch: निफ्टी की मंथली एक्सपायरी के दिन आज गिफ्ट निफ्टी से घरेलू स्टॉक मार्केट में रौनक का संकेत मिल रहा है। आज इंट्रा-डे में इंडस टावर्स (Indus Towers), मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders), आदित्य बिड़ला कैपिटल (Aditya Birla Capital) और दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon) समेत इन शेयरों पर आज नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 28, 2025 पर 9:08 AM
Stocks to Watch: एक्सपायरीज की बाढ़; Indus Towers, Mazagon Dock, Aditya Birla Capital और  Dilip Buildcon समेत इन पर रखें नजर
एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स (Sensex) 566.96 प्वाइंट्स यानी 0.67% के उछाल के साथ 84,778.84 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 170.90 प्वाइंट्स यानी 0.66% की बढ़त के साथ 25,966.05 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में ग्रीन शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। आज निफ्टी 50 और बैंक निफ्टी समेत एनएसई के अन्य इंडेक्स की मंथली एक्सपायरी है और साथ ही स्टॉक्स के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की भी मंथली एक्सपायरी है तो आज मार्केट में तेज हलचल के आसार हैं। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो सेंसेक्स (Sensex) 566.96 प्वाइंट्स यानी 0.67% के उछाल के साथ 84,778.84 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 170.90 प्वाइंट्स यानी 0.66% की बढ़त के साथ 25,966.05 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आ चुके हैं, कुछ के आज आएंगे और इनके साथ ही अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

श्री सीमेंट, टाटा कैपिटल, टीवीएस मोटर कंपनी, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज, आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट, अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी टोटल गैस, ब्लू डार्ट एक्सप्रेस, कंप्यूटर ऐज मैनेजमेंट सर्विसेज, कारट्रेड टेक, क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण, हैप्पिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज, इक्रा, जिंदल स्टील, नोवार्टिस इंडिया, प्रीमियर एनर्जीज, साम्ही होटल्स, स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी, सुंदरम फास्टनर्स और टीटीके प्रेस्टीज आज कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।

इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें