Budget expectations: बजट में IBC से जुड़े नियमों में बदलाव किया जा सकता है। इससे ग्रुप कंपनियों का जल्द निपटारा हो सकता है। इस पर पूरी खबर बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि बजट में IBC से जुड़े नियमों में बदलाव किया जा सकता है। IBC के तहत अब ग्रुप कंपनियों का जल्द निपटारा हो सकेगा। सरकार बजट में ग्रुप इन्सॉल्वेंसी नियमों का एलान कर सकती है। बजट या मॉनसून सत्र में IBC संशोधन बिल लाया जा सकता है। ग्रुप इन्सॉल्वेंसी से निपटारे की प्रक्रिया में तेजी लाने की कोशिश होगी। इससे क्रेडिटर्स को एसेट्स वैल्यू को अधिकतम करने में मदद मिलेगी। लंबी प्रक्रिया से एसेट्स वैल्यू में इरोजन से क्रेडिटर्स को नुकसान होता है।
