GST Reforms : बाजार की नजर 3-4 सितंबर को होने वाली GST काउंसिल की बैठक पर है। रेट कटौती को लेकर GoM में अपनी सिफारिशें GST काउंसिल का सौंप दी हैं। GoM की क्या है सिफारिशें ये बताते हुए सीएनबीसी-आवाज के इकोनॉमिक पॉलिसी एडिटर लक्ष्मण रॉय ने कहा कि GST GoM ने GST काउंसिल को स्लैब पर अपनी सिफारिशें सौंप दी हैं। इन सिफारिशों पर GST काउंसिल फैसला ले सकता है। GST काउंसिल की बैठक 3-4 सितंबर के बीच होगी।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक टेक्सटाइल और कार्पेट पर GST 12 फीसदी से घटकर 5 फीसदी करने की सिफारिश की गई है। सिंथेटिक फिलामेंट यार्न और सिलाई धागे पर 5 फीसदी GST लगानें का सुझाव दिया गया है। 2500 तक के रेडिमेड गारमेंट 5 फीसदी GST लगाया जा सकता है।
सूत्रों के मुताबिक फुटवियर पर 5 फीसदी GST का प्रस्ताव है। वहीं, फर्टिलाइजर और बायो पेस्टीसाइड पर 5 फीसदी GST लगाने की सिफारिश की गई है। सोलर कुकर, सोलर हीटर, एनर्जी प्रोडक्ट्स पर 5 फीसदी GST का प्रस्ताव है। सभी मेडिसिन और ड्रग्स पर 5 फीसदी GST लगानें की सलाह दी गई है। केमिकल वुड पल्प, अनकोटेड पेपर और परबोर्ड पर 18 फीसकी GST की सिफारिश की गई है।
सेस हटाने पर आम राय नहीं बनी: सूत्र
सूत्रों का कहना है कि GoM में सेस हटाने को लेकर आम राय नहीं बनी है। कुछ राज्य सेस की जगह एडिशनल ड्यूटी लगाने के पक्ष में हैं। कुछ राज्य नई GST दर लगाने के पक्ष में है।
इस खबर के चलते टेक्सटाइल, फुटवियर, फर्टिलाइजर शेयर, पेपर और फार्मा शेयर में एक्शन देखने को मिल रहा है।