भारत जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। यह जानकारी नीति आयोग के CEO बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने दी है। सुब्रह्मण्यम ने नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल मीटिंग के बाद कहा कि कुल मिलाकर वैश्विक और आर्थिक माहौल भारत के अनुकूल है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं जब बोल रहा हूं, तब हम चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं। आज हम 4,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था हैं।
इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) के आंकड़ों का हवाला देते हुए सुब्रह्मण्यम ने कहा कि आज भारत की अर्थव्यवस्था जापान से बड़ी है। उन्होंने कहा, ‘‘अब केवल अमेरिका, चीन और जर्मनी ही भारत से आगे हैं और अगर हम अपनी योजना और सोच पर कायम रहते हैं, तो ढाई-तीन साल में हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होंगे।’’
Q3 में 6.2% रही थी GDP ग्रोथ
मुश्किल वैश्विक हालात में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में 6.2 प्रतिशत रही थी। सालाना आधार पर वृद्धि दर में सुस्ती दिखी, वहीं तिमाही आधार पर यह बेहतर हुई। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में वृद्धि दर 5.6 प्रतिशत रही थी। अब नजरें वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही यानि जनवरी-मार्च 2025 और पूरे वित्त वर्ष 2025 के जीडीपी ग्रोथ नंबर्स पर हैं।
iPhone, ट्रंप और टैरिफ पर क्या बोले
iPhone बनाने वाली कंपनी एपल को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हाल के बयान पर एक सवाल का जवाब देते हुए, सुब्रह्मण्यम ने कहा, ‘‘टैरिफ रेट क्या होंगी, यह अनिश्चित है। लेकिन जिस तरह चीजें बदल रहीं हैं, हम मैन्युफैक्चरिंग के लिए सस्ती जगह होंगे।’’ ट्रंप ने एपल को चेतावनी दी है कि वह अमेरिका में अमेरिका में बिकने वाले आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग अमेरिका में ही करे, न कि भारत में या कहीं और। अगर एपल ऐसा नहीं करती है तो उस पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगना चाहिए। नीति आयोग के सीईओ ने यह भी कहा कि एसेट मॉनेटाइजेशन के दूसरे चरण की तैयारी चल रही है। इसकी घोषणा अगस्त में की जाएगी।