Tariff war: ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ से निपटने के लिए सरकार एक्शन मोड में है। आज रात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रेसिप्रोकल टैरिफ यानी जैसे को तैसा टैक्स लगाने का ऐलान करने वाले हैं। सीएनबीसी आवाज को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक भारत सरकार ने किसीा भी हालात से निपटने के लिए ठोस एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। इसके लिए PMO, वित्त मंत्रालय और उद्योग मंत्रालय ने एक ठोस प्लान बनाया है। सूत्रों के मुताबिक घरेलू इंडस्ट्री के हितों की रक्षा के लिए बड़े कदम उठाए जा सकते हैं।
ट्रंप टैरिफ: आपदा में अवसर
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक भारत सरकार ने रेसिप्रोकल टैरिफ से निपटने के लिए ठोस प्लान तैयार कर लिया है। इस प्लान के जरिए सरकार आपदा में भी अवसर खोजने पर फोकस कर रही है। इस प्लान में PMO, वित्त और उद्योग मंत्रालय शामिल हैं। सरकार जल्दीबाजी में कोई कदम नहीं उठाएगी। ट्रंप टैरिफ की समीक्षा के बाद ही सरकार की तरफ से कदम उठाए जाएंगे।
ट्रंप टैरिफ से जेम्स एंड ज्वैलरी, फार्मा, लेदर और टेक्सटाइल सेक्टर को होगा फायदा
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक BIT (Bilateral Trade Agreement) के तहत कई प्रोडक्ट पर इंपोर्ट ड्यूटी घटेगी। सूत्रों के मुताबिक BIT का पहला चरण सितंबर तक पूरा करने की तैयारी है। सरकार आपदा में अवसर देख रही है। सरकार का मानना है कि ट्रंप टैरिफ से जेम्स एंड ज्वैलरी, फार्मा, लेदर और टेक्सटाइल सेक्टर को फायदा होगा। इसके साथ ही मेरिका के अलावा दूसरे देशों में एक्सपोर्ट को बढ़ावा मिलेगा।