Bihar Board 10th Result 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल भी बिहार बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट सबसे पहले जारी करने का रिकॉर्ड बरकरार रखा है। इस साल बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में कुल 82.11% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। पिछले साल यह आंकड़ा 82.91% था। इसका मतलब है कि इस साल का रिजल्ट पिछली बार की तुलना में थोड़ा कम रहा है।
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में इस बार 15.68 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे। यह परीक्षा 17 से 25 फरवरी के बीच राज्यभर के 1,677 केंद्रों पर आयोजित हुई थी।
पिछले पांच साल में बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट ट्रेंड
2022 में रहा था सबसे खराब रिजल्ट
अगर पिछले पांच साल के रिजल्ट पर नजर डालें, तो 2022 में बिहार बोर्ड 10वीं का सबसे खराब रिजल्ट रहा। उस साल मात्र 78.17% छात्र ही पास हो पाए थे। वहीं, 2024 में यह आंकड़ा 82.91% और 2025 में 82.11% रहा। इस लिहाज से 2024 सबसे अच्छा रहा था, जब 82.91% स्टूडेंट पास हुए थे।
कैसे चेक करें अपना रिजल्ट ?