Bihar Board 12th Admit Card: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) से शैक्षणिक सत्र 2025-26 में इंटरमीडएट की परीक्षा देने जा रहे छात्रों के बड़ा और प्रमुख अपडेट है। बीएसईबी ने इस सत्र में 12वीं कक्षा की बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाए 10 से 20 जनवरी 2026 के बीच आयोजित की जाएंगी। प्रवेश पत्र बीएसईबी की अधिकारिक वेबसाइट https://intermediate.biharboardonline.com पर जारी किया गया है। परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट से 9 जनवरी 2025 तक प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा समिति ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्धारित केंद्रों पर प्रयोगात्मक परीक्षाएं आयोजित करने संबंधी निर्देश जारी कर दिया है। ध्यान रहे यह प्रवेश पत्र केवल प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए ही जारी किया गया है। थ्योरी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अलग से जारी किया जाएगा। इसके अलावा, केवल सेंट-अप परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों के ही प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं। बीएसईबी ने छात्रों से कहा कि उन्हें प्रवेश पत्र उनके शिक्षण संस्थान से ही प्राप्त होंगे, जिसके लिए उन्हें संस्थान के प्रधान से संपर्क करना होगा। बीएसईबी ने प्लस टू मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के प्रधान से कहा कि अपने शिक्षण संस्थान से प्रायोगिक विषयों की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों प्रवेश पत्र यूजर आइडी एवं पासवर्ड के आधार पर वेबसाइट से अपलोड करेंगे और उस पर हस्ताक्षर व मुहर के साथ परीक्षार्थियों को उपलब्ध करना सुनिश्चित करेंगे।
सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए निर्धारित तिथि 10 से 20 जनवरी 2026 तक की अवधि में प्रवेश पत्र में अंकित परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा। परीक्षा समिति ने शिक्षण संस्थानों के प्रधान से स्पष्ट किया है कि जिन शिक्षण संस्थानों द्वारा सेंटप परीक्षा का परीक्षा फल समिति में जमा नहीं किया है, उन शिक्षण संस्थानों के परीक्षार्थियों प्रवेश पत्र जारी नहीं किया गया है। सेंटप परीक्षा का परीक्षा फल समिति में प्राप्त होने के बाद उनका प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। सेंटप परीक्षा में हिस्सा नहीं लेने वाले और परीक्षा में असफल होने वाले छात्रों का प्रवेश पत्र प्रधान द्वारा जारी नहीं किया जाएगा।
अगर संस्थान के प्रधान द्वारा सेंटप परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले या असफल परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र जारी किया जाता है तो इसे घोर अनियमितता माना जाएगा। दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए लेखक की सुविधा लेने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी स्तर से अनुमति लेनी होगी। किसी तरह के दिक्कत होने पर परीक्षा समिति के हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 से संपर्क किया जा सकता है।