UP Board Pre Board Exam: हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों की बोर्ड परीक्षा का समय नजदीक आ रहा है। लेकिन इससे पहले इन छात्रों की प्री बोर्ड परीक्षाएं होंगी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने भी यूपी बोर्ड की तरह प्री बोर्ड परीक्षाएं कराने का फैसला किया है। यूपी बोर्ड की प्री बोर्ड परीक्षाएं जनवरी के दूसरे हफ्ते से शुरू होंगी। बोर्ड ने प्री-बोर्ड परीक्षाएं बिलकुल बोर्ड की तरह कराने का फैसला लिया गया है। इसमें प्रश्नपत्र का प्रारूप से लेकर परीक्षा का समय, नंबरों का विभाजन सबकुछ बोर्ड की तरह ही रहेगा। कुल मिलकार ये परीक्षा छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षाओं का डेमो साबित होंगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने प्री-बोर्ड परीक्षाओं को अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाने छात्रों को बोर्ड परीक्षा जैसा माहौल उपलब्ध कराने का फैसला किया है।
इन परीक्षाओं के जरिए छात्रों को बोर्ड परीक्षा की झलक देने के लिए यूपीएमएसपी ने उसी अंदाज में परीक्षा कराने का फैसला किया है। छात्रों की परीक्षा तीन घंटे की होगी। उन्हें अतिरिक्त 15 मिनट पेपर पढ़ने के लिए दिए जाएंगे। परीक्षा की सीसीटीवी निगरानी होगी, परीक्षा का प्रश्नपत्र प्रारूप, अंक विभाजन और समय-सीमा बोर्ड की मुख्य परीक्षा के समान होंगे। इससे छात्रों को वास्तविक परीक्षा की तैयारी करने, समय प्रबंधन करने और प्रश्नों के स्वरूप से परिचित होने में सहायता मिलेगी।
इसके लिए वर्ष 2025 के अप्रयुक्त (जो प्रयोग न हुआ हो) प्रश्नपत्रों का उपयोग किया जाएगा, जिन्हें परिषद द्वारा विद्यालयों को उपलब्ध कराया जाएगा। छात्रों की आंसर-शीट का मूल्यांकन स्कूल अपने स्तर पर करेंगे और उनके नंबर बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद के निर्देशों के अनुसार वर्ष 2026 की प्री-बोर्ड परीक्षा सभी विद्यालयों को समय रहते तैयारियां पूरी करनी होगी। परीक्षा आयोजन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
यूपी बोर्ड की सभी परीक्षाएं 18 फरवरी 2026 से 12 मार्च 2026 के बीच आयोजित की जाएंगी। बता दें, यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए 5230297 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। इनमें से 2750945 छात्र कक्षा 10 के हैं, जिसमें 1438683 बालक एवं 1312263 बालिकाएं हैं। वहीं, 12वीं कक्षा में 2479352 छात्रों ने पंजीकरण करवाया है जिसमें से 1303012 छात्र और 1176340 छात्राएं रजिस्टर्ड हैं।