बिहार बोर्ड कक्षा 12 या इंटर का रिजल्ट 27 मार्च, 2025 (गुरुवार) को सुबह 10 बजे घोषित किया जाएगा। बिहार बोर्ड रिजल्ट 2025 से जुड़े सभी अपडेट आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक किए जा सकते हैं। बिहार बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद इसे results.biharboardonline.com पर भी चेक किया जा सकता है। बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा देने वाले करीब 13 लाख छात्र अब स्कोरकार्ड का इंतजार कर रहे हैं।
पिछले कुछ सालों से बिहार बोर्ड स्टेट और सेंट्रल बोर्डों के बीच सबसे पहले नतीजे जारी करने वाला बोर्ड रहा है। इस साल भी BSEB इसी राह पर चलने वाला है। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 1 से 15 फरवरी 2025 के बीच कराई गई थी।
टॉपर्स की लिस्ट घोषित करने से पहले, BSEB एक वैरिफिकेशन प्रोसेस करता है। वैरिफिकेशन के लिए टॉपर्स को पटना के BSEB कार्यालय बुलाया जाता है। इस प्रोसेस के दौरान टॉपर्स की आंसर शीट की लिखावट की तुलना उनकी वर्तमान लिखावट से की जाती है।
इससे यह सुनिश्चित होता है कि आंसर शीट उन्होंने ही लिखी हैं। इसके अलावा, हर स्ट्रीम के टॉपर्स को IQ टेस्ट और ओरल टेस्ट भी देना होता।
इसमें सब्जेक्ट एक्सपर्ट छात्रों से उनके संबंधित विषयों से जुड़े सवाल प्रश्न पूछते हैं। इससे उनके ज्ञान और समझ की गहराई का मूल्यांकन होता है। कुछ मामलों में एक छोटी लिखित पुरीक्षा भी ली जाती है। इससे छात्रों की विषय से संबंधित समझ और स्किल का मूल्यांकन करने में मदद मिलती है।
बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट के बाद कंपार्टमेंट परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जाएगा। इंटर परीक्षा में एक या एक से ज्यादा विषयों में फेल होने वाले छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
कक्षा 12 का पासिंग सर्टिफिकेट हासिल करने के लिए कम्पार्टमेंट परीक्षा पास करना जरूरी है, नहीं तो छात्र को एक साल दोबारा परीक्षा देनी होगी
साल 2024 में बिहार बोर्ड इंटर का कुल पासिंग परसेंटेज सभी स्ट्रीम में 87.21% रहा। साइंस स्ट्रीम में परीक्षा देने वाले कुल 87.80% उम्मीदवार पास हुए। आर्ट्स स्ट्रीम में पासिंग परसेंटेंज 86.15% रहा, कॉमर्स स्ट्रीम में 94.88% और वोकेशनल स्ट्रीम में 85.38% छात्र पास हुए।
पिछले साल साइंस स्ट्रीम के टॉपर मृत्युंजय कुमार थे, जिन्होंने 96.20% या 481 अंक हासिल किए थे। कॉमर्स स्ट्रीम में टॉपर तुषार कुमार थे, जिन्होंने 96.40% या 482 अंक हासिल किए थे। आर्ट्स स्ट्रीम की टॉपर प्रिया कुमारी थीं, जिन्होंने 95.60% या 478 अंक हासिल किए थे।