CUET UG 2025 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कल यानी 22 मार्च को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET)- अंडरग्रेजुएट (UG) के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर देगी। जिन उम्मीदवारों ने अपने आवेदन पत्र जमा नहीं किए हैं। वे लास्ट टाइम में होने वाली परेशानियों से बचने के लिए cuet.nta.nic.in पर जाकर समय सीमा से पहले अप्लाई कर सकते हैं। CUET 2025 आवेदन शुल्क भुगतान विंडो 23 मार्च, 2025 को रात 11:50 बजे तक खुली रहेगी। उम्मीदवार 24 से 26 मार्च के बीच अपने एप्लीकेशन फॉर्म एडिट कर सकेंगे।
CUET UG 2025 परीक्षा 8 मई से 1 जून, 2025 तक भारत और विदेशों में 300 केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित होगी। प्रत्येक टेस्ट पेपर की अवधि 60 मिनट होगी। परीक्षा उम्मीदवारों की संख्या और उनके संयोजन के आधार पर कई शिफ्टों में आयोजित की जाएगी।
परीक्षा 13 भारतीय भाषाओं यानी अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे CUET UG 2025 आवेदन पत्र में अपनी पसंदीदा भाषा सही ढंग से भरें, जिसे बाद में बदला नहीं जा सकता।
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट को पहले सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के नाम से जाना जाता था। यह भारत में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित एक स्टांदर्दीसेड टेस्ट है। एडमिशन परीक्षा के अंकों का उपयोग शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए सभी केंद्रीय यूनिवर्सिटी/भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों में यूजी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए किया जाएगा।
सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क अधिकतम तीन विषयों के लिए 1000 रुपये है। जबकि OBC (नॉन-क्रीमी लेयर) और EWS आवेदकों को 900 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी, PWD और थर्ड जेंडर कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 800 रुपये है।
भारत के बाहर से आवेदन करने वालों को 4500 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। शुरुआती तीन विषयों के अलावा अन्य विषयों के लिए NTA के दिशा-निर्देशों के अनुसार अतिरिक्त शुल्क की आवश्यकता हो सकती है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक CUET UG 2025 वेबसाइट देखनी चाहिए।