Bihar Board Result 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) आज 25 मार्च 2025 को दोपहर 1:15 बजे इंटर यानी क्लास 12th का रिजल्ट जारी करेगा। बिहार बोर्ड ने इसकी जानकारी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर दी है। छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइटों interbiharboard.com और biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। अगर इंटरनेट नहीं चल रहा या ज्यादा लोड की वजह से साइट हैंग हो जाए तो छात्र ऑफलाइन भी अपना रिजल्ट जान सकते हैं। छात्र अपने मार्क्स मोबाइल पर एक SMS के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं।
रिजल्ट कहां और कब देख सकते हैं?
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का परिणाम आज दोपहर 1:15 बजे जारी किया जाएगा। छात्र अपने रोल कोड और रोल नंबर की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बोर्ड ने दो आधिकारिक वेबसाइट जारी की हैं। जहां छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
छात्र नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट interbiharboard.com या interresult2025.com पर जाएं।
होमपेज पर BSEB Inter Result 2025 लिंक पर क्लिक करें।
अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें।
रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
अपने रिजल्ट को ध्यानपूर्वक चेक करके डाउनलोड कर लें। बाद में, स्कूल से अपनी मार्कशीट ले सकते हैं।
कैसे SMS के जरिये छात्र बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कर सकते हैं चेक?
बीएसईबी इंटर कक्षा 12 परिणाम 2025 – चेक करने का तरीका
स्टेप 1: अपने मोबाइल पर मैसेज ऑप्शन पर जाएं।
स्टेप 2: अब एक नया मैसेज बनाएं और फिर BIHAR12 रोल नंबर (अपना रोल नंबर) टाइप करें।
स्टेप 3: अब इस मैसेज को 56263 पर भेजें।
स्टेप 4: छात्रों को तुरंत अपने मोबाइल नंबर पर बिहार बोर्ड इंटर 12वीं का रिजल्ट मिल जाएगा।
स्टेप 5: अपना रिजल्ट देखें और इसका स्क्रीनशॉट लेकर रख लें।
पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?
बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को थ्योरी विषयों में कम से कम 33% अंक और प्रैक्टिकल विषयों में 40% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। इससे कम अंक लाने वाले छात्रों को फेल माना जाएगा।
सभी स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी होगा
बिहार बोर्ड आज आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस और वोकेशनल स्ट्रीम के लिए एक साथ रिजल्ट जारी करेगा। छात्र अपनी स्ट्रीम के अनुसार नीचे दी गई आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे पहले से ही अपने रोल नंबर और रोल कोड तैयार रखें, ताकि वेबसाइट पर ज्यादा लोड होने की स्थिति में उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो। अगर कोई परेशानी आए SMS भेजकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।