BSEB Bihar Board Result 2025: बिहार बोर्ड में 12वीं की परीक्षा के नतीजे आज 25 मार्च को आ गए हैं। बोर्ड ने बताया कि इस बार पासिंग परसेंटेज 86.50% रहा है। इस बार एक खास बात ये रही कि साइंट, कॉमर्स और ऑर्ट्स तीनों ही स्ट्रीम में लड़कियां टॉपर रही हैं। अब 12वीं के बाद 10वीं बोर्ड परीक्षाओं का इंतजार है। अगर सूत्रों की माने तो दसवीं बोर्ड का रिज्लट सोमवार 31 मार्च 2025 तक आ सकता है।
कब आएगा बिहार 10वीं बोर्ड का रिजल्ट
बिहार 12वीं बोर्ड का रिजल्ट आने के बार ज्यादातर छात्र और पेरेंट्स यही सर्च कर रहे हैं कि 10वीं बोर्ड का रिजल्ट कब आएगा। आपको बता दें कि बिहार बोर्ड की तरफ से इस बारे में कई जानकारी या नोटिफिकेशन नहीं आया है। हालांकि, अगर रिपोर्ट्स की माने तो बिहार 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 31 मार्च 2025 सोमवार को आ सकता है।
12वीं बोर्ड में किसने किया टॉप
ऑर्टस में 94.6% अंक के साथ अंकिता कुमारी, साइंस में 96.8% प्रिया जायसवाल और कॉमर्स में 95% अंक रौशनी कुमारी ने टॉप किया है। इस साल 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 1 फरवरी से 15 फरवरी 2025 तक ली गई थीं। इन परीक्षाओं में कुल 12,92,313 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। इनमें 6,41,847 छात्राएं और 6,50,466 छात्र शामिल हुए थे। शिक्षा मंत्री सुनील सिंह, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका ऐलान किया। बोर्ड परीक्षाओं के छात्र www.interresult2025.com और https://interbiharboard.com वेबसाइट्स पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
पास होने के लिए 33% मार्क्स जरूरी
बिहार बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में ही कम से कम 33 फीसदी अंक प्राप्त होने जरूरी हैं। जो स्टूडेंट 2 से ज्यादा सब्जेक्ट्स में 33% से कम अंक लाते हैं, वे पास नहीं होंगे।
कैसे देख सकते हैं अपना रिजल्ट
छात्र अपने रोल कोड और रोल नंबर की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बोर्ड ने दो आधिकारिक वेबसाइट जारी की हैं। जहां छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
छात्र नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट interbiharboard.com या interresult2025.com पर जाएं।
होमपेज पर BSEB Inter Result 2025 लिंक पर क्लिक करें।
अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें।
रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
अपने रिजल्ट को चेक करके डाउनलोड कर लें। बाद में, स्कूल से अपनी मार्कशीट ले सकते हैं।