Bihar STET 2025 Postponed: बिहार एसटीईटी के आवेदन प्रक्रिया स्थगित, जल्द जारी होगी नई तारीख

BSEB ने टेक्निकल दिक्कतों की वजह से STET 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन फिलहाल रोक दिया हैं। एसटीईटी 2025 का एग्जाम 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। इसका रिजल्ट 1 नवंबर 2025 को जारी किया जा सकता है

अपडेटेड Sep 13, 2025 पर 8:53 PM
Story continues below Advertisement
जल्द ही नई तारीखों की घोषणा की जाएगी

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने सेकेंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET) 2025 के ऑानलाइन आवेदन को लेकर बड़ी जानकारी दी है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने टेक्निकल दिक्कतों की वजह से STET 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन फिलहाल रोक दिया हैं। पहले जारी नोटिस के अनुसार, रजिस्ट्रेशन 11 सितंबर से 19 सितंबर तक होना था, लेकिन अब नई तारीखें बाद में जारी की जाएंगी। बता दें कि STET में पेपर 1 और पेपर 2 शामिल होते हैं, जो सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी शिक्षकों के लिए कंपलसरी एलिजिबिलिटी टेस्ट पेपर है।

बोर्ड ने क्या कहा

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, 'सेकेंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET) 2025 के इच्छुक अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि ऑनलाइन आवेदन की तिथियां, जो पहले 11 सितंबर से 19 सितंबर 2025 तक निर्धारित की गई थीं, तकनीकी कारणों से स्थगित कर दी गई हैं। जल्द ही नई तारीखों की घोषिणा की जाएगी।'


कब होगा एग्जाम

एसटीईटी 2025 का एग्जाम 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। इसका रिजल्ट 1 नवंबर 2025 को जारी किया जा सकता है। पेपर 1 और पेपर 2 पास करने वाले उम्मीदवारों को आजीवन मान्य एसटीईटी सर्टिफिकेट मिलेगा, जो बिहार के सरकारी सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए जरूरी है। बिहार STET परीक्षा दो भागों में होगी। पेपर-1 उन उम्मीदवारों के लिए है जो कक्षा 9 और 10 में पढ़ाना चाहते हैं, जबकि पेपर-2 कक्षा 11 और 12 के शिक्षकों के लिए है।

कितनी है एज लिमिट

इस परीक्षा में अधिकतम आयु सीमा 37 साल तय की गई है। हालांकि, महिला उम्मीदवारों, ओबीसी और ईबीसी वर्ग को 3 साल की छूट दी जाएगी, जबकि एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल तक की आयु छूट का लाभ मिलेगा। उम्मीदवारों को नई डेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

DU VC Internship: ग्रेजुएट और पीजी छात्रों को मिलेगा मौका, इस तारीख तक ऑनलाइन करें आवेदन

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 13, 2025 8:51 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।