दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने 2025 के लिए DSSSB टीचर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके माध्यम से 1180 असिस्टेंट टीचर के पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके पद के लिए भर्ती 17 सितंबर से शुरू होगी। इसमें आवेदन करने की लास्ट डेट 16 अक्टूबर 2025 रखी गई है। शिक्षक पदों पर चयनित उम्मीदवारों को ₹35,400 से ₹1,12,400 तक का वेतनमान मिलेगा।
जारी नोटिफिकेशन में एग्जाम की डेट, पदों की संख्या, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, एज लिमिट, एप्लिकेशन प्रोसेस और एग्जाम पैटर्न जैसी सभी जानकारी दी गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले पूरी अधिसूचना ध्यान से पढ़ लें।
प्राइमरी टीचर पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के मुताबिक आयु में छूट दी जाएगी। इसके अलावा, शिक्षा निदेशालय के संविदा या अतिथि टीचर, जिन्होंने पहले आयु छूट का लाभ नहीं लिया है, उन्हें एक बार एक्स्ट्रा छूट दी जाएगी। वहीं इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। हालांकि, महिला अभ्यर्थियों के साथ-साथ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क से पूरी तरह छूट दी गई है।
क्या है आवेदन करने की योग्यता
योग्यताओं के अनुसार उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी (या समकक्ष) परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए और साथ ही प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (D.El.Ed.) किया होना चाहिए। एनसीटीई नियम 2002 के तहत 45% अंकों के साथ भी दो वर्षीय D.El.Ed. भी मान्य होगा। इसके अलावा, 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी और चार वर्षीय B.El.Ed., या शिक्षा (विशेष शिक्षा) में दो वर्षीय डिप्लोमा भी मान्य है। स्नातक के साथ दो वर्षीय D.El.Ed. की डिग्री भी स्वीकार्य होगी।
सभी उम्मीदवारों के लिए सीबीएसई द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) पास करना अनिवार्य है। साथ ही, सेकेंडरी स्तर पर हिंदी, उर्दू, पंजाबी या अंग्रेजी में से किसी एक विषय में उत्तीर्ण होना आवश्यक है। आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC/दिव्यांग) को न्यूनतम अंकों में 5% तक की छूट दी जाएगी। इस वैकेसी से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए DSSSB के आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी गई है।