IIM CAT Exam 2025: अभी तक नहीं किया है पंजीकरण तो जल्दी करें, 13 सितंबर को है आवेदन की लास्ट डेट

IIM CAT Exam 2025: ये परीक्षा एमबीए की डिग्री हासिल करने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए बहु जरूरी होती है। इस परीक्षा के लिए अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है, तो अब देर न करें। आवेदन करने के लिए आखिरी तरीख 13 सितंबर है। जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया

अपडेटेड Sep 11, 2025 पर 1:37 PM
Story continues below Advertisement
13 सितंबर को आईआईएम कैट के लिए पंजीकरण कराने की आखिरी तारीख है।

IIM CAT 2025 Registration: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैजनेमेंट (IIM) के संस्थानों में प्रवेश के लिए हर साल कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) आयोजित किया जाता है। इस साल ये परीक्षा कोझिकोड की ओर से की जाएगी, जिसके लिए आवेदन करने की आखिरी तरीख बहुत पास है। छात्र इस फॉर्म को आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आईआईएम कैट का फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 13 सितंबर 2025 है। इस फॉर्म को भरने के इच्छुक छात्रों को अब और देर नहीं करना चाहिए। आखिरी दिन आवेदन करने पर आपको वेबसाइट की धीमी गति जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इस परीक्षा का आयोजन 170 शहरों में किया गया और उम्मीदवार 5 शहरों में से अपने परीक्षा शहर का चुनाव कर सकते हैं।

ये हैं परीक्षा से जुड़ी अहम तारीखें

  • 30 नवंबर को कैट परीक्षा का आयोजन तीन शिफ्ट में किया जाएगा।
  • 5 नवंबर से 30 नवंबर तक कैट के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
  • जनवरी 2026 के पहले सप्ताह में परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा।

बढ़ाया गया है आवेदन शुल्क

इस साल आयोजित होने वाले कैट परीक्षा के लिए आवेदन फीस में बढ़ोतरी की गई है। आधिकारिक घोषणा के अनुसार, जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 3,000 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर देने होंगे। पहले ये फीस 2,500 रुपये थी। वहीं, आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 1,300 रुपये है, पहले ये फीस 1,250 रुपये थी।


पंजीकरण के लिए जरूरी चीजें

  • 10वीं की मार्कशीट
  • 12वी की मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन मार्कशीट
  • काम के अनुभव का दस्तावेज
  • फोटो आईडी कार्ड
  • डेबिट/क्रेडिट/नेट बैंकिंबैं किं ग डिटेल
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • सिग्नेचर
  • एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • फाइनल ईयर सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
  • ऑथोराइजेशन (यदि लागू हो)

पंजीकरण के लिए ये करें

  • आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए गए “न्यू रजिस्ट्रेशन” लिंक पर क्लिक करें।
  • अपनी जानकारियों की मदद से पंजीकरण करें। इसके बाद ईमेल पर कैट आईडी आएगी, जिसकी सहायता से फॉर्म भरना होगा।
  • अपनी शैक्षणिक और निजी जानकारी भरें।
  • पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर को स्कैन कर अपलोड करें।
  • अपने लिए आईआईएम इंस्टीट्यूट, कोर्स और टेस्ट सिटी को चुनें।
  • ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करें।
  • आवेदन फॉर्म चेक करने के बाद सबमिट करें और उसे डाउनलोड कर लीजिए।

UP NEET UG Counselling 2025: आज से शुरू हुआ राउंड 2 का पंजीकरण, देखें शेड्यूल और फीस की डीटेल

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #IIM

First Published: Sep 11, 2025 1:37 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।